फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में पीछले दो दिन से हो रही बारिश (Rain in Fatehabad) की वजह से तापमान में अचानक गिरावट (Fatehabad Temprature) देखी गई है. जिले में एक दम से धुंध बढ़ गई है जिस वजह से विजिबलिटी कम हो गई है. वहीं तापमान में भी गिरावट आई है. फतेहाबाद में धुंध (fogg in fatehabad) की वजह से 50 मीटर के आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. बता दें कि बारिश की वजह से वायु प्रदूषण में भी कमी देखने मिली है.
लगातार दो दिन बारिश की वजह से फतेहाबाद में एक्यूआइ 60 के (Air Quality index of Fatehabad) करीब आ गया है. पिछले कुछ दिनों से जिले में स्मॉग की वजह से लोग परेशान थे. वहीं सोमवार को फतेहाबाद जिले में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, अनुमान है कि मंगलवार को फतेहाबाद में तापमान और अधिक गिरेगा. ऐसे में कड़ाके की ठंड से फतेहाबाद वासियों जूझना पड़ सकता है.
ये पढे़ं- Haryana Petrol Diesel Price: लगातार चौथे दिन नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें आपके शहर का दाम
वहीं कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इस धुंध के चलते किसानों की फसलों को अच्छा फायदा होगा. धुंध की वजह से गेहूं की फसल के उत्पादन पर असर पड़ेगा. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी गेंहू का फसल उत्पादन भी बढेगा.
ये पढ़ें- सब्जी मंडी में मंहगाई से मिली राहत, टमाटर के घटे दाम, जानें किस भाव बिक रही फल-सब्जियां
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App