ETV Bharat / state

फतेहाबाद में खेल मंत्री संदीप सिंह की चेतावनी, कामचोर DSO और कोच सुधर जाएं या अपना इस्तीफा खुद लिख लें - haryana news in hindi

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह अक्सर फायर मोड में रहते हैं. खासकर लापरवाह अधिकारियों और कोच को लेकर. एक बार फिर फतेहबाद में संदीप सिंह का सख्त रूप दिखाई दिया. संदीप सिंह ने कामचोर और लापरवाह अधिकारियों को खुले मंच से चेतावनी दी.

sports minister sandeep singh in fatehabad
sports minister sandeep singh in fatehabad
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 6:26 PM IST

फतेहाबाद: गुरुवार को हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह फतेहाबाद (sports minister sandeep singh in fatehabad) में थे. संदीप सिंह यहां बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ करने पहुंचे थे. इस बीच उनके सामने कई तरह की समस्याएं भी लोगों ने रखी. संदीप सिंह जब मंच पर बोलने पहुंचे तो बेहद तल्ख अंदाज में नजर आये. उन्होंने खेल अधिकारियों और कोचों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर खिलाड़ियों के भविष्य के साथ कोई भी लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारी और कोच सुधर जायें.

खेल मंत्री ने मंच से कहा कि उनकी टीम प्रदेश में चेकिंग पर निकली हुई है. अगर कोई कोच ड्यूटी से गैरहाजिर मिला तो उस पर कार्रवाई होगी. कोच के लिए पहले खिलाड़ी उसके बाद दूसरा कोई काम आता है. इस मामले में कोई भी बहाना नहीं चलेगा. अगर खिलाड़ियों के कैश अवार्ड के साथ छेड़छाड़ की गई तो जिला खेल अधिकारी भी बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि ऐसे लापरवाह अधिकारी अपना इस्तीफा खुद लिखकर आयें. खिलाड़ी स्टेडियम में खेलने के लिए बना है ऑफिस के चक्कर काटने के लिए नहीं.

फतेहाबाद में खेल मंत्री संदीप सिंह की चेतावनी, कामचोर DSO और कोच सुधर जाएं या अपना इस्तीफा खुद लिख लें

फतेहाबाद में प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप (state level boxing championship in fatehabad) का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के पहले दिन खेलमंत्री संदीप सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. हरियाणा स्टेट सब जूनियर ब्वॉयज एंड गर्ल्स बॉक्सिंग खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. 25 अप्रेल तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता में प्रदेशभर की टीमें भाग ले रही हैं.

खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पूरे देश मे हरियाणा की खेल नीति सबसे अच्छी है. खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है. प्रदेश के स्टेडियम के रख रखाव, उनमे सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए इस साल बजट में 45 करोड़ से अधिक का प्रवधान रखा गया है. इस दौरान उन्होंने फतेहाबाद स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग बनाने की भी घोषणा की. खेल मंत्री ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ग्रेडेशन को लेकर जो धांधली चल रही है उसकी विजिलेंस जांच के लिए कहा गया है. जांच में जो भी दोषी मिला उसके खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी. दरियापुर में बनाई गई एस्ट्रोटर्फ फुटबाल अकेडमी को शुरू करने पर खेल मंत्री ने कहा कि इस पर शीघ्र ही काम शुरु हो जायेगा.

ये भी पढ़ें-हरियाणा की खेल नीति में हो रहा बड़ा बदलाव, खेल मंत्री संदीप सिंह ने दी जानकारी

फतेहाबाद: गुरुवार को हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह फतेहाबाद (sports minister sandeep singh in fatehabad) में थे. संदीप सिंह यहां बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ करने पहुंचे थे. इस बीच उनके सामने कई तरह की समस्याएं भी लोगों ने रखी. संदीप सिंह जब मंच पर बोलने पहुंचे तो बेहद तल्ख अंदाज में नजर आये. उन्होंने खेल अधिकारियों और कोचों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर खिलाड़ियों के भविष्य के साथ कोई भी लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारी और कोच सुधर जायें.

खेल मंत्री ने मंच से कहा कि उनकी टीम प्रदेश में चेकिंग पर निकली हुई है. अगर कोई कोच ड्यूटी से गैरहाजिर मिला तो उस पर कार्रवाई होगी. कोच के लिए पहले खिलाड़ी उसके बाद दूसरा कोई काम आता है. इस मामले में कोई भी बहाना नहीं चलेगा. अगर खिलाड़ियों के कैश अवार्ड के साथ छेड़छाड़ की गई तो जिला खेल अधिकारी भी बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि ऐसे लापरवाह अधिकारी अपना इस्तीफा खुद लिखकर आयें. खिलाड़ी स्टेडियम में खेलने के लिए बना है ऑफिस के चक्कर काटने के लिए नहीं.

फतेहाबाद में खेल मंत्री संदीप सिंह की चेतावनी, कामचोर DSO और कोच सुधर जाएं या अपना इस्तीफा खुद लिख लें

फतेहाबाद में प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप (state level boxing championship in fatehabad) का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के पहले दिन खेलमंत्री संदीप सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. हरियाणा स्टेट सब जूनियर ब्वॉयज एंड गर्ल्स बॉक्सिंग खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. 25 अप्रेल तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता में प्रदेशभर की टीमें भाग ले रही हैं.

खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पूरे देश मे हरियाणा की खेल नीति सबसे अच्छी है. खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है. प्रदेश के स्टेडियम के रख रखाव, उनमे सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए इस साल बजट में 45 करोड़ से अधिक का प्रवधान रखा गया है. इस दौरान उन्होंने फतेहाबाद स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग बनाने की भी घोषणा की. खेल मंत्री ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ग्रेडेशन को लेकर जो धांधली चल रही है उसकी विजिलेंस जांच के लिए कहा गया है. जांच में जो भी दोषी मिला उसके खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी. दरियापुर में बनाई गई एस्ट्रोटर्फ फुटबाल अकेडमी को शुरू करने पर खेल मंत्री ने कहा कि इस पर शीघ्र ही काम शुरु हो जायेगा.

ये भी पढ़ें-हरियाणा की खेल नीति में हो रहा बड़ा बदलाव, खेल मंत्री संदीप सिंह ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.