फतेहाबाद: हरियाणा के जिला फतेहाबाद में मौसम ने (Haryana Weather Update) अचानक करवट ली और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. जिले में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. जिस वजह से शहर में जगह-जगह जल भराव हो गया. शहर की सड़के तालाब में तब्दील हो गई, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सुबह से शुरू हुई बारिश के कारण ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी दिक्कत उठानी पड़ी. सड़कें जलमग्न हो गई और लोगों को अपने कार्यालय में पहुंचने में भी समस्या हुई. फतेहाबाद प्रशासन के द्वारा मानसून को लेकर पुख्ता प्रबंध ना किए जाने के चलते शहर की सड़कें पानी से लबालब भर गई.
इस परेशानी की बारिश के कारण कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया. दुकानों में पानी ना घुसे इसके चलते कई दुकानदार दुकान के आगे बांध लगाते हुए भी नजर आए. चंद घंटों की बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी, पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.
ये पढें- VIDEO: कैमरे में कैद हुई अविश्वसनीय तस्वीरें, देखते ही देखते जमीन ऊपर उठी और फट गई
हालांकि इस बारिश के कारण फसलों को सीधा फायदा पहुंचेगा. धान की फसल के लिए यह बारिश है वरदान से कम नहीं है, इस बारिश के चलते किसानों को कम सिंचाई करनी पड़ेगी, जिससे लागत कम होगी.
ये पढ़ें- Haryana Petrol Diesel Price: हरियाणा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है आपके शहर में रेट