फतेहाबाद: इस समय हरियाणा समेत कई राज्यों में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. कटने के बाद रुलाने वाला प्याज इन दिनों साबूत बिन कटे ही रुला रहा है. 30-35 रुपये किलो मिलने वाला प्याज 70-80 रुपये किलो मिल रहा है. इसी को देखते हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.
हरियाणा सरकार गरीबों को सस्ते दामों पर प्याज मुहैया करवाएगी. 35 रुपये किलो के हिसाब से प्याज अब हरियाणा में राशन डिपूओं पर मिलेगा. इस संबंध में प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने एक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डीसी की मीटिंग लेकर निर्देश जारी किए हैं.
फतेहाबाद के डीसी धीरेंद्र खगड़गता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में प्याज के दाम 76 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं, जिसके चलते प्रधान सचिव की ओर से सस्ते दामों पर प्याज उपलब्ध करवाने के लिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश जारी किए गए हैं.
आदेशों के अनुसार हरियाणा में राशन डिपूओं पर सस्ता प्याज गरीबों को उपलब्ध करवाया जाएगा. सस्ते प्याज उपलब्ध करवाने संबंधी इन आदेशों में किसी तरह की चुनाव आचार संहित उल्लंघना के सवाल पर डीसी ने कहा कि ये फैसला आम जनता को राहत देने के लिए लिया गया है.
खाद्य एवं पूर्ति विभाग को मुख्यालय की ओर से लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि 2 अक्टूबर से सस्ता प्याज मिलना शुरू होगा और 24 शहरों में 7 लाख लाभार्थियों को इसका लाभ मिलने का जिक्र किया गया है.
ये भी पढ़ें- चुनावी मौसम में बढ़ा प्याज का 'भाव', हरियाणा में 50 के पार पहुंचा दाम