ETV Bharat / state

पेमेंट लेट होने पर आढ़तियों की मांग, 12 फीसदी ब्याज के साथ एजेंसी करे भुगतान - 7 से ज्यादा देर से भुगतान

प्रदेशभर के अनाज मंडियों में आढ़ती एजेंसियों से 12 प्रतिशत ब्याज की मांग कर रहे हैं. आढ़तियों का कहना है कि सरकार की ओर से 7 दिन से ज्यादा पेमेंट लेट होने पर ब्याज देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन एजेंसियों ने फिर भी पेमेंट देने में देरी कर दी.

पेमेंट लेट होने पर 12 फीसद ब्याज के हकदार आढ़ति
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 8:41 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 10:52 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के आढ़तियों ने एजेंसियों से भुगतान में देरी होने पर ब्याज की मांग की है. आढ़तियों का आरोप है कि सरकार ने बैठक के दौरान आढ़तियों का भुगतान 7 दिन में करने का वायदा किया था. इस वायदे को याद दिलाते हुए आढ़तियों ने 12 प्रतिशत ब्याज की मांग की है.

- अजय कुमार , कच्चा आढ़ती यूनियन

आढ़ती प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता के ने सभी आढ़तियों को एक पत्र भेजा है. इस पत्र के अनुसार सरकार की तरफ से खरीदे गए गेहूं की 7 दिन से ज्यादा देरी से भुगतान पर खरीद एजेंसी आढ़ती को पहले दिन से 12 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करेगी. इस सूचना के बाद से प्रदेश के सभी व्यापारी सक्रिय हो गए हैं.

फतेहाबाद: हरियाणा के आढ़तियों ने एजेंसियों से भुगतान में देरी होने पर ब्याज की मांग की है. आढ़तियों का आरोप है कि सरकार ने बैठक के दौरान आढ़तियों का भुगतान 7 दिन में करने का वायदा किया था. इस वायदे को याद दिलाते हुए आढ़तियों ने 12 प्रतिशत ब्याज की मांग की है.

- अजय कुमार , कच्चा आढ़ती यूनियन

आढ़ती प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता के ने सभी आढ़तियों को एक पत्र भेजा है. इस पत्र के अनुसार सरकार की तरफ से खरीदे गए गेहूं की 7 दिन से ज्यादा देरी से भुगतान पर खरीद एजेंसी आढ़ती को पहले दिन से 12 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करेगी. इस सूचना के बाद से प्रदेश के सभी व्यापारी सक्रिय हो गए हैं.

Intro:खरीद के पैसे का भुगतान 7 दिन में नहीं हुआ तो खरीद एजेन्सी देगी ब्याज, ऐसा हुआ था नियम तय, जिसका पत्र भ्भी हुआ था जारी, अबकी बार की गेहू की खरीद पेमण्ट में हुई देरी पर ब्याज की मांग के लिए प्रदेश भर से लिखे जा रहे है पत्र Body:वायदा किया वो तो निभाना पडेगा यह गाना भी बडा प्रसिद्ध है वादा निभाया भी जाना चाहिए यह विश्वास को बढाता है। ऐसा कुछ वायदा खरीद एजेन्सी प्रदेश के व्यापारियों के साथ एक बैठक में कर गई। केवल वायदा ही नहीं हुआ उसका लिखित में पत्र भी जारी हुआ। यह पत्र अब आढतियों के हाथ में है और वेा खरीद एजेन्सीयों से देरी से भुगतान पर 12 प्रतिशत ब्याज की मांग कर रहे है। इसके लिए प्रदेशस्तर पर आढती प्रदेशअध्यक्ष अशोक गुप्ता के द्वारा एक सुचना प्रदेश की सभी मण्डियों में पहुचाई गई है कि हरियाणा सरकार के पत्र कं्रमाक न एफपी-1-2019 -5913 जो कि दिंनाक 9 अप्रैल 2019 को जारी किया गया था कि पैरा नंबर 5 के आदेशनुसार सरकार द्वारा खरीदी गई गेहूं की 7 दिन से ज्यादा देरी से भुगतान पर खरीद एजेंसी आढती को शुरू दिन 12प्रतिशत दर से ब्याज का भुगतानकरेगी। जिन भ्भी आढती भाईयों की पेमेंट लेट आई है अपने-अपने लेटरपेड पर ब्याज बनाकर स्वयं या मंडी एसोसिएशन के माध्यम से खरीद एजेंसी से ब्याज की डिमांड करे। अब इस सुचना के बाद प्रदेश के सभी व्यापारी सक्रिय हो गए है। अब देखना ये होगा कि व्यापारी को जो वायदा किया गया था वो पुरा होता है क्योकि बात गाने से शुरू की थी तो गाने से खत्म करते है कि गाना तो यह भी है कि वायदा तो टूट जाता है। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिर्पोट

बाईट -
bite1 - अजय कुमार , कच्चा आढती यूनियन टोहाना
vis1- अनाज मण्डी टोहाना , जारी पत्र व सुचना
Last Updated : Jun 28, 2019, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.