फतेहाबाद: नागरिक अस्पताल के कर्मचारियों ने एसएमओ डॉक्टर हरविंदर सागु के नेतृत्व में धारा 370 हटाने का जश्न मनाया. वह मरीजों के साथ आए सभी अभिभावकों को मिठाई खिलाई. इस दौरान फार्मासिस्ट रमेश कुमार ने बताया कि मौजूदा सरकार ने यह अहम कदम उठाकर देशवासियों को सही रूप से आजादी प्रदान की है.
उन्होंने बताया इसे केंद्र शासित दो राज्यों में बांटकर भारत के साथ जोड़ने पर सही रूप से अखंड भारत का सपना साकार हुआ है. प्रत्येक देशवासी इस दिन को विजय दिवस के रूप में मना रहा है.
ऐसे में डॉ. हरविंदर सागू ने बताया कि कर्मचारी भी इस देश का नागरिक है. इसलिए कर्मचारियों में भी खुशी का माहौल बना हुआ है. उन्होंने बताया कि देश के कर्मचारी श्रीनगर में भी अपनी नौकरी का आनंद उठा सकेंगे. वह इस दिन को हमेशा विजय दिवस के रूप में मनाते रहेंगे.