ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन पर बराला ने याद किए लालकृष्ण आडवाणी

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 6:50 PM IST

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के निवास पर राम मंदिर आधारशिला का कार्यक्रम प्रसारित किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 500 सालों के बाद ऐसा अवसर आया, जिसे देश ही नहीं विदेश में रहने वालों ने भी पसंद कर रहे हैं.

former bjp haryana president subhash barala reaction ayodhya ram mandir foundation stone
राम मंदिर भूमि पूजन पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बराला ने याद किए लालकृष्ण आडवाणी

फतेहाबाद: गांव डांगरा में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने अपने निवास स्थान पर अयोध्या में चल रहे राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम को लाइव देखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आधारशिला रखे जाने के बाद लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की. इस दौरान सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं के साथ जय श्री राम का जयकारा लगाकर प्रदेशवसियों को बधाई दी.

मीडिया से बात करते हुए बराला ने बताया कि साल 1992 में अनेक कारसेवक अयोध्या गए थे. जिनमें उनके परिवार से उनके भाई रिसाल सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि उस समय में अनेक लोग पुलिस से बचते हुए अयोध्या में पहुंचे थे और राम लला के दर्शन किए थे.

इस दौरान बराला ने लाल कृष्ण आडवाणी को याद करते हुए कहा कि इस काम में उनकी सोमनाथ से लेकर अयोध्या तक रथ यात्रा हो या शिला पूजन के कार्यक्रम हों, ऐसे कई अवसर आए, जिस पर लोगों ने अपना प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया. इस काम में कई लोगों ने बलिदान भी दिया है.

राम मंदिर भूमि पूजन पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बराला ने याद किए लालकृष्ण आडवाणी

सुभाष बराला ने बताया कि भाजपा ने सरकार बनने से पहले लोगों से वादा किया था, जो भाजपा ना पूरा कर दिखाया है. उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा सुनाया गया फैसला सम्मान योग्य है. जिसके बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो पाया है. उन्होंने बताया कि राम मंदिर के भव्य निर्माण के शिलान्यास के बाद दुनिया और देश के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

ये भी पढे़ं:-राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर दुल्हन की तरह सजे गुरुग्राम के बाजार

बराला ने कहा कि लगभग 500 सालों से दुनिया और देश के लोग राम मंदिर के निर्माण की बाट जोह रहे थे. जिसका सपना अब पूरा होने जा रहा है. पूरे देश के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. लोग लड्डू बांटकर खुशियां मना रहे हैं. लोग आज के दिन को दिवाली की तरह मना रहे हैं.

फतेहाबाद: गांव डांगरा में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने अपने निवास स्थान पर अयोध्या में चल रहे राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम को लाइव देखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आधारशिला रखे जाने के बाद लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की. इस दौरान सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं के साथ जय श्री राम का जयकारा लगाकर प्रदेशवसियों को बधाई दी.

मीडिया से बात करते हुए बराला ने बताया कि साल 1992 में अनेक कारसेवक अयोध्या गए थे. जिनमें उनके परिवार से उनके भाई रिसाल सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि उस समय में अनेक लोग पुलिस से बचते हुए अयोध्या में पहुंचे थे और राम लला के दर्शन किए थे.

इस दौरान बराला ने लाल कृष्ण आडवाणी को याद करते हुए कहा कि इस काम में उनकी सोमनाथ से लेकर अयोध्या तक रथ यात्रा हो या शिला पूजन के कार्यक्रम हों, ऐसे कई अवसर आए, जिस पर लोगों ने अपना प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया. इस काम में कई लोगों ने बलिदान भी दिया है.

राम मंदिर भूमि पूजन पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बराला ने याद किए लालकृष्ण आडवाणी

सुभाष बराला ने बताया कि भाजपा ने सरकार बनने से पहले लोगों से वादा किया था, जो भाजपा ना पूरा कर दिखाया है. उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा सुनाया गया फैसला सम्मान योग्य है. जिसके बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो पाया है. उन्होंने बताया कि राम मंदिर के भव्य निर्माण के शिलान्यास के बाद दुनिया और देश के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

ये भी पढे़ं:-राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर दुल्हन की तरह सजे गुरुग्राम के बाजार

बराला ने कहा कि लगभग 500 सालों से दुनिया और देश के लोग राम मंदिर के निर्माण की बाट जोह रहे थे. जिसका सपना अब पूरा होने जा रहा है. पूरे देश के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. लोग लड्डू बांटकर खुशियां मना रहे हैं. लोग आज के दिन को दिवाली की तरह मना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.