टोहाना: प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को उनके द्वारा खाए जा रहे खाद्य पदार्थ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला फतेहाबाद में एक मोबाइल जांच लैब चलाई जा रही है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने द्वारा खाद्य पदार्थ की जांच मात्र 20 रुपये देकर चंद मिनटों में प्राप्त कर सकता है.
इस मोबाइल वैन का उद्देश्य आमजन को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें ये बताना भी है कि उनके द्वारा जो खाद्य पदार्थ इस्तेमाल किए जा रहे हैं, उनमें अगर मिलावट है तो वो उसे छोड़कर अन्य पदार्थ का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मोबाइल वैन द्वारा फतेहाबाद में अब तक 120 से ज्यादा खाद्य वस्तुओं के सैंपल लिए जा चुके हैं.
इसके बारे में जानकारी देते हुए वैन के साथ आए टेक्निकल ऑफिसर सनी ने बताया कि अभी इस वैन को लेकर आमजन में जिज्ञासा है. लोग यहां पर खाद्य पदार्थ लेकर आ रहे हैं जिसकी रिपोर्ट उन्हें 15 से 20 मिनट में दे दी जाती है. उन्होंने बताया कि गलत पाए जाने पर किसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती. वैन का उद्देश्य खाद्य पदार्थ में मिलावट के प्रति जागरूकता फैलाना है.
ये भी पढ़िए: दिवाली पर गुरुग्राम को मिली मनोहर सौगात, अब मानेसर को भी बनाया जाएगा नगर निगम
आमजन को खाद्य पदार्थों में मिलावट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस प्रयास को सराहनीय कहा जा सकता है. कोशिश की जानी चाहिए कि ये प्रयास निरंतर में रहे ताकि व्यक्ति समय-समय पर अपने द्वारा खाए जा रहे खाद्य पदार्थ की जांच करवा सके.