फतेहाबाद: जिले के नखाटिया गांव में बृहस्पतिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. पराली की गांठें उठाने आए ट्रक में आग (fire in truck) लग गई. दरअसल खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईवोल्टेज तार ट्रक से छू गई और देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया. लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए.
मामला फतेहाबाद के नखाटिया गांव का है. यहां एक किसान के खेत में धान की कटाई चल रही थी. खेत में बची पराली की गांठों को उठाने के लिए एक ट्रक को बुलाया गया था. बहबलपुर गांव का रहने वाला ट्रक ड्राइवर टोनी ट्रक को लोड कर जब चलने लगा तो ऊपर से गुजर रही हाईवोल्टेज तार ट्रक से छू गई. तार छूते ही ट्रक में भयानक आग लग गई.
गांव वाले जब आग बुझाने में नाकाम रहे तो उन्होंने इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाते ही फतेहाबाद फायर ब्रिगेड (fatehabad fire department) की गाडियां गांव की ओर दौड़ी. पुलिस भी मौके पर पहुंची. तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो चुका था. यह पूरा हादसा खेत में काफी नीचे लटक रही तारों के कारण हुआ. हलांकि गनीमत रही कि ट्रक ड्राइवर की जान बच गई.
ये भी पढ़ें : हरियाणा: रिपेयर करते वक्त ट्रक में लगी भीषण आग, दो मैकेनिक बुरी तरह झुलसे
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App