फतेहाबाद: कोरोना काल में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी से परेशान युवा फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचे और सरकार के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. युवाओं का कहना था कि अब कोरोना की लहर कुछ शांत हुई है, इसलिए शिक्षण संस्थान खोले जाएं, ताकि वो अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें.
युवाओं ने सरकार के नाम सौंपे मांग पत्र में नई नौकरियों में उम्र की सीमा बढ़ाने की भी गुहार लगाई. युवाओं का कहना था कि कोरोना काल में बेरोजगारी बढ़ रही है और उनकी उम्र भी बढ़ रही है, इसलिए वो सरकार से मांग करते हैं कि नई नौकरियों में उम्र की सीमा बढ़ाई जाए, ताकि उन्हें रोजगार मिल सके.
ये भी पढे़ं- हरियाणा दसवीं बोर्ड नतीजों की तारीख बदली, अब 15 जून नहीं इस दिन आएगा रिजल्ट
स्टूडेंट लक्ष्मी और सुनील का कहना था कि कोरोना काल में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. वो सरकार से मांग करते हैं कि नई नौकरियों में उम्र की सीमा बढ़ाई जाए. युवाओं ने कहा कि उनकी उम्र लगातार बढ़ रही है और वो नई नौकरी में उम्र की सीमा को पार कर रहे हैं. ऐसे में वो सरकार से मांग करते हैं कि नई नौकरी में अगर उम्र की सीमा बढ़ जाए.
युवाओं ने सौंपे मांग पत्र में सरकार से मांग की है कि शिक्षण संस्थानों को खोला जाए. उनमें कोरोना गाइडलाइंस लागू कर दी जाए. सभी छात्र कोरोना गाइडलाइंस की पालना करेंगे. युवाओं ने कहा कि अगर अब शिक्षण संस्थानों को नहीं खोला जाएगा, तो इससे उनकी पढ़ाई काफी प्रभावित होगी. ये उनके भविष्य के लिए अच्छा साबित नहीं होगा.
ये भी पढे़ं- केंद्र सरकार ने बढ़ाई खरीफ फसलों की MSP, यहां देखें रेट लिस्ट