फतेहाबाद: सोमवार से फतेदाबाद बस अड्डे से रोडवेज सेवा को शुरू कर दिया जाएगा. रोडवेज सेवा 5 जिलों के लिए शुरू की जाएगी. फतेहाबाद से सिरसा, हिसार, कैथल, कुरूक्षेत्र और रोहतक के लिए सुबह बस रवाना होगी.
शाम को ये बस इन जिलों से फतेहाबाद के यात्रियों को वापस लेकर लौटेगी. इसके लिए रोडवेज विभाग की ओर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद रोडवेज के जीएम आरएस पुनिया ने बताया कि फतेहाबाद की जनता की मांग को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा अच्छा फैसला लिया गया है.
उन्होंने बताया कि रोडवेज की बस सुबह इन 5 जिलों के लिए रवाना होगी. उन्होंने बताया कि एक बस में 30 लोग यात्रा करेंगे. इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि लोगों के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी कि रोडवेज की बस सेवा आसपास के जिलों के लिए बहाल की जाए. इसके बाद अब सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया है. अब रोडवेज के द्वारा बस सेवा को तो बहाल कर दिया गया है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी एक चुनौती होगी.
ये भी पढ़ेंगे- झज्जर: कोरोना वायरस से यात्रियों की सुरक्षा के लिए रोडवेज विभाग के पुख्ता इंतजाम