फतेहाबाद जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों (fatehabad public works department) ने सरकारी संपत्ति के नुकसान का मामला दर्ज करवाया है. आरोप है कि जनस्वास्थ्य विभाग ने मोहम्मदपुर रोही से खजूरी जांटी तक जाने वाली सड़क को तोड़ कर पाइप लाइन बिछा दी. इसका लेकर ही लोक निर्माण विभाग ने जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ, जेई और ठेकेदार पर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.
खबर है कि जनस्वास्थ्य विभाग ने लोक निर्माण विभाग की सड़क को तोड़ कर 2 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछा दी. लोक निर्माण विभाग की शिकायत पर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ (Case on Fatehabad Public Health Department) दीपक कुमार, जेई गिरीश कुमार और ठेकेदार हरीकेश कुमार पर सरकारी संपत्ति को नुकसान (damage to government property in Fatehabad) पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.
पीडब्ल्यूडी विभाग (Fatehabad Public Works Department) के एसडीओ गजेंद्र कुमार की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है. एसडीओ गजेंद्र कुमार ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग ने लोक निर्माण विभाग की सड़क को पाइप लाइन दबाने के लिए तोड़ दिया. जिससे लोगों को तो परेशानी हुइ साथ में सरकार संपत्ति का भी नुकसान हुआ. एसडीओ ने बताया कि दोबारा सड़क निर्माण से लाखों रुपये का नुकसान होगा.
उन्होंने कहा की जनस्वास्थ्य विभाग (Public Health Department Fatehabad) के अधिकारियों ने पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क तोड़ने की किसी कोई अनुमति नही ली थी. जनस्वास्थ्य विभाग ने केवल लोक निर्माण विभाग को पत्र लिख कर भेजा था और उसमें सड़क तोड़ने के बारे में बताया था. उन्होंने कहा की जनस्वास्थ्य विभाग सड़क के साइड में भी पाइप लाइन बिछा सकता था लेकिन विभाग ने ऐसा नहीं किया.
इस पूरे मामले को लेकर दोनों विभागों के बीच तनातनी हो गई है और अधिकारी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. लोक निर्माण विभाग की शिकायत पर सदर थाने में मामला दर्ज हो गया है और देखना होगा की लापरवाह अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होगी. पुलिस विभाग भी कार्रवाई को लेकर अपने उच्च अधिकारियों से सलाह मशवरा कर रहा है. जिन अधिकारियों ने सड़क तोड़ने की कार्रवाई करवाई थी उनकी मुसिबतें बढ़ना तय हैं. अधिकारी कानूनी कार्रवाई से बचने के रास्ते तलाशने लग गए हैं क्योंकि अगर कानून कार्रवाई हुई तो उनकी नौकरी से छुट्टी हो जाएगी.