फतेहाबाद: भूना के बैजलपुर रोड पर बने एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया(Sex Racket Busted In Fatehabad) है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक लड़की सहित दो युवकों को रंगरलियां मनाने के आरोप में दबोचा है. वहीं पुलिस ने होटल के काउंटर पर बैठे दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया है. पकड़े गए युवक गुराना और गांव नाढोड़ी के रहने वाले हैं. जबकि लड़की को गुरूग्राम से बुलाया गया था.
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बैजलपुर रोड पर बने होटल एचआर- 20 में काफी दिन से अनैतिक काम होता चला आ रहा है. इस आधार पर हेड कांन्स्टेबल संदीप को सिविल ड्रेस में पांच सौ रुपये का नोट देकर होटल में भेजा. इसके बाद इशारा मिलते ही भूना एसएचओ ने अपनी टीम सहित मौके पर रेड कर दी. मौके पर खुद को होटल मैनेजर बताने वाले सोनू और उसके साथ ही खड़े एक अन्य युवक को हिरासत में ले लिया गया. काउंटर से संदीप द्वारा दिए गए पांच सौ रुपये के नोट सहित ढाई हजार रुपये की नगदी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें-जिस होटल में गैंगस्टर विकास दूबे ने काटी थी फरारी वहां चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 34 गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि काउंटर के सामने बने कमरे में दो युवकों और एक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है. पकड़े गए युवकों में से एक ने अपना नाम सुरेंद्र तो दूसरे ने विष्णु बताया है. वहीं युवती को गुरूग्राम से बुलाया गया था. महिला पुलिस कर्मचारी ने उससे पूछताछ की तो पुलिस के अनुसार युवती ने बताया कि वह देह व्यापार करने के लिए यहां आई थी. होटल संचालक सोनू के कहने पर ही यहां पहुंची. फिलहाल पुलिस ने अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5,6,7 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि भूना पुलिस ने सूचना के आधार पर पुलिस कर्मचारी को ग्राहक बनाकर एचआर 20 होटल में भेजा. वहां पर रेड कर गुरूग्राम की रहने वाली युवती सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो युवक होटल चला रहे थे. जबकि दो युवकों को युवती सहित कमरे से पकड़ा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP