फतेहाबाद: जिले के गांव हांसपुर के पास पुलिस ने 300 बैग यूरिया पंजाब लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को काबू किया है. ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर पंजाब के तरनतारन निवासी जोबनप्रीत सिंह के खिलाफ पुलिस ने दर्ज केस किया है.
पंजाब में यूरिया की किल्लत के चलते हरियाणा से लगातार पंजाब के किसान यूरिया लेकर जा रहे हैं. अब इसको लेकर कृषि विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने हासपुर चौकी के पास पंजाब यूरिया लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को काबू कर 300 बैग यूरिया बरामद की है.
पंजाब के अमृतसर के तरनतारन निवासी जोबनप्रीत सिंह यूरिया खाद के 300 बैग पंजाब लेकर जा रहा था. जांच के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली का ड्राइवर जोबनप्रीत सिंह बिल नहीं दिखा पाया. सदर पुलिस ने कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर महाबीर प्रसाद की शिकायत पर आरोपी ड्राइवर जोबनप्रीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी व फर्टिलाइजर मूवमेंट कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में बढ़ी महंगाई, मुश्किल हुआ 'आशियाने' का सपना
कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर महाबीर प्रसाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सूचना के आधार पर हांसपुर चौकी के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की जांच की गई, जिस पर कोई नंबर नहीं था.
ड्राइवर जोबनप्रीत सिंह ने पूछताछ में बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 300 बैग यूरिया है और इसका कोई बिल नहीं है. ये रतिया के किसी गोदाम से खरीदी बताई गई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.