फतेहाबाद: पुलिस की सीआईए टीम ने भूना इलाके से 100 ग्राम हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को काबू किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन बरामद की. इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर, इन्हें कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 15 लाख रुपए बताई है.
भूना इलाके में दो युवक स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे. सीआईए की टीम ने इन्हें रोककर इनकी तलाशी ली. तो इनके पास से पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन बरामद की. पकड़े गए दोनों आरोपी आलोक और नन्हा भूना इलाके के ही रहने वाले हैं.
डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां से इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर तस्करी से जुड़ी अन्य जानकारियां जुटाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी भूना इलाके में ही हेरोइन की सप्लाइ करने वाले थे.
लॉकडाउन के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ने से पुलिस चौकन्ना हो गई है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि तस्करी पर लगाम लगाया जा सके. लॉकडाउन के दौरान नशा तस्कर दुगने दामों पर लोगों को नशा बेच रहे हैं. अच्छे दाम मिलने से तस्कर रिस्क उठाने को भी तैयार हैं. जिसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: पति ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या