फतेहाबाद: लॉकडाउन की आड़ में तरबूज से भरे पिकअप गाड़ी में छुपाकर ले जाई जा रही 101 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित दो तस्करों को सीआईए टीम ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि ये डोडा पोस्त वो राजस्थान के भीलवाड़ा से लाए हैं. पकड़े गए आरोपियों की पहचान याकूब निवासी बालसमंद, हिसार और अंग्रेज निवासी ढाणी रूढी वाली अहरंवा गांव के रूप में हुई है.
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि वो ये कचरा डोडा पोस्त राजस्थान के भिलवाड़ा के एक होटल से बीरे नामक व्यक्ति से लेकर आए हैं. थाना सदर फतेहाबाद में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: ईद पर चिकन डिनर के लिए मार्केट आई थी युवती, स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों पर लगाया गैंगरेप का आरोप
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को अदालत में पेश कर नशा तस्करी के नेटवर्क में जुड़े अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि सीआईए फतेहाबाद की टीम एसआई महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव अहरवां के पास पहुंची तो इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप गाड़ी में सवार दो युवक पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगे.
ये भी पढ़ें: CM सिटी में 16 साल की नाबालिग ने लगाई फांसी, दो युवक करते थे परेशान
शक के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को काबू कर पिकअप गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में भरे तरबूजों के नीचे 5 कट्टों से कुल 101 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ. जिसके बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और इस धंधे से जुड़े और लोगों के बारे में पता लगाया जाएगा.