फतेहाबाद: जिले में एक घर से चोरी का मामला सामने आया है. बता दें कि टोहाना की पुरानी सब्जी मंडी में एक मकान से 8 तोले सोना और अन्य सामान चोरी हो गया है. बता दें कि चोरी की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि चोरी की वारदात उस समय हुई जब मकान मालिक घर पर नहीं था. घटना शुक्रवार सुबह 4.12 बजे की है. गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर का चेहरा आ गया है.
मकान मालकिन राज रानी ने बताया कि चोरी का पता उन्हें सुबह करीब सवा 6 बजे उस समय चला, जब उनके पड़ोसी ने बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है. राज रानी ने बताया कि घटना के समय घर में कोई नहीं था. चोर घर के बाहर लगे ताले को तोड़कर घर में घुसा था.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में दुकान का ताला तोड़कर मोटरसाइकिल चोरी
राज रानी ने बताया कि पिछले 5 साल में हमारे यहां 3 बार चोरी हो चुकी है. लेकिन पुलिस आज तक एक बार भी चोरों को काबू नहीं कर सकी है. राज रानी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वह चोर की शीघ्र तलाश करें क्योंकि चोर का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है. थाना प्रभारी सुरेंद्र ने कहा कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर चोर को जल्द ही काबू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दो दिन पहले काम पर रखी दो महिलाओं की नीयत तिजोरी पर फिसली, इस तरह किया हाथ साफ