फतेहाबाद: मंगलवार को किसानों ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस पर शहर में मोटरसाइकिल रैली निकाली. किसान शहर भर में रैली निकालने के बाद फतेहाबाद की अनाज मंडी में पहुंचे.
किसानों के द्वारा फतेहाबाद के मिनी बाइपास से होते हुए शहर के लघु सचिवालय और उसके बाद शहर के लाल बत्ती चौक से होते हुए अनाज मंडी तक ये बाइक रैली निकाली गई.
ये भी पढ़ें- कुंडली बॉर्डर पर किसानों ने मनाया शहीदी दिवस
इस रैली में किसानों ने अपनी मोटरसाइकिल पर किसान आंदोलन से जुड़ा झंडा लगा रखा था. कई किसानों के द्वारा किसान आंदोलन के झंडे के साथ तिरंगा झंडा भी लगाया गया था. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज जिले भर के किसान फतेहाबाद में जुटे और बाइक रैली में भाग लिया. देशभक्ति के गीत गाते हुए किसानों ने शहीदों को नमन किया.