ETV Bharat / state

फतेहाबाद:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयार, नॉमिनेशन के आखिरी दिन तक बनवा सकते हैं वोट

author img

By

Published : Sep 3, 2019, 5:46 PM IST

फतेहाबाद जिला प्रशासन ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु कर दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि मतदान सूचियों का अंतिम प्रकाशन भी 27 अगस्त को पूरा हो चुका है. तीनों विधानसभा क्षेत्रों टोहना,फतेहाबाद और रतिया में 8195 नए मतदाता बनाए गए हैं.

विधानसभा चुनाव को लेकर फतेहाबाद जिला प्रशासन तैयार

फतेहाबाद: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी धीरेंद्र खड़गता ने सभी तैयारियों की समीक्षा की. बकौल डीसी मतदान सूचियों का अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त तक पूरा हो चुका है और जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8195 नए वोट बने हैं. उन्होंने चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की शंका या अफवाहों पर काबू पाने के लिए पुलिस की तैयारीयों की भी समीक्षा की.

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी धीरेंद्र खड़गता ने बताया कि मतदान सूचियों का अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त को पूरा हो चुका है. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों टोहाना, फतेहाबाद और रतिया में कुल 8195 नए मतदाता बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि नॉमीनेशन के आखिरी दिन तक लोग अपना वोट बनवा सकते हैं.

विधानसभा चुनाव को लेकर फतेहाबाद जिला प्रशासन की क्या है तैयारी, देखने के लिए क्लिक करें

डीसी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिए मीडिया का अपेक्षित सहयोग लिया जाएगा. जिले के मीडियाकर्मियों का चुनाव से संबंधित वाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें चुनाव से संबंधित सभी प्रकार की सूचनाओं का आदान-प्रदान होगा, ताकि शंकाओं व अफवाहों पर काबू पाया जा सके.

फतेहाबाद: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी धीरेंद्र खड़गता ने सभी तैयारियों की समीक्षा की. बकौल डीसी मतदान सूचियों का अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त तक पूरा हो चुका है और जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8195 नए वोट बने हैं. उन्होंने चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की शंका या अफवाहों पर काबू पाने के लिए पुलिस की तैयारीयों की भी समीक्षा की.

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी धीरेंद्र खड़गता ने बताया कि मतदान सूचियों का अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त को पूरा हो चुका है. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों टोहाना, फतेहाबाद और रतिया में कुल 8195 नए मतदाता बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि नॉमीनेशन के आखिरी दिन तक लोग अपना वोट बनवा सकते हैं.

विधानसभा चुनाव को लेकर फतेहाबाद जिला प्रशासन की क्या है तैयारी, देखने के लिए क्लिक करें

डीसी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिए मीडिया का अपेक्षित सहयोग लिया जाएगा. जिले के मीडियाकर्मियों का चुनाव से संबंधित वाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें चुनाव से संबंधित सभी प्रकार की सूचनाओं का आदान-प्रदान होगा, ताकि शंकाओं व अफवाहों पर काबू पाया जा सके.

Intro:चुनावी मोड़ में फ़तेहाबाद जिला प्रशासन, डीसी धीरेंद्र खड़गता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी चुनावी तैयारियों की जानकारी, डीसी बोले- जिला में 8हजार 195 नए वोटर जुड़े, नॉमिनेशन के आखिरी दिन तक बनवा सकते हैं वोट, पोलिंग में शामिल किया जाएगा अखिरी वोट, मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन भी 27 अगस्त को पूरा हो चुका है।Body:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी धीरेन्द्र खडग़ता ने कहा है कि प्रशासन ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन भी 27 अगस्त को पूरा हो चुका है। जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों टोहाना, फतेहाबाद और रतिया में 8195 नये मतदाता बनाए गए है। डीसी लघु सचिवालय के सभागार में मंगलवार को एक प्रैसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। डीसी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिए मीडिया का अपेक्षित सहयोग लिया जाएगा। जिला के मीडियाकर्मियों का चुनाव से संबंधित वाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें चुनाव से संबंधित सभी प्रकार की सूचनाएं आदान-प्रदान होगी, ताकि शंकाओं व अफवाहों पर काबू पाया जा सके। उन्होंने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों टोहाना, फतेहाबाद व रतिया के रिटर्निंग अधिकारी संबंधित एसडीएम को बनाया गया है और सहायक रिटर्निंग अधिकारी वहां के तहसीलदार होंगे। डीसी ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद अगर कोई कमी रह गई है, तो उसे दुरूस्त किया जाएगा। इसके लिए आम नागरिक आरओ व एआरओ को निर्धारित प्रारूप भरकर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना व शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1950 चालू रखा गया है। नागरिक इस नंबर पर जानकारी व शिकायत दे सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में कुल 8195 नये वोट बने हैं, जिसमें से टोहाना विधानसभा में 3 हजार 174, फतेहाबाद विधानसभा में 2 हजार 244 तथा रतिया विधानसभा में 2 हजार 777 नये मतदाता जुड़ें हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन के अंतिम दिन तक वोट बनाए जा सकते हैं। अंतिम दिनों में बनाए गए वोटर्स की सूची मतदाता सूची के साथ अलग से संलग्र होगी, जो पोलिंग पार्टियों के साथ-साथ बीएलओ को भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान फतेहाबाद जिला में प्रथम बार तीनों विधानसभा क्षेत्रों के पांच-पांच मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसे प्रदेश भर में सराहया गया है और चुनाव आयोग ने इसकी सराहना करते हुए सभी जिलों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच मॉडल मतदान केंद्र बनाए जाने के निर्देश जारी किए है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.