फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में डीटीएच रिचार्ज नहीं होने पर जमकर मारपीट हो गई. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
डीटीएच रिचार्ज नहीं होने पर मारपीट : जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद के जाखल इलाके में डीटीएच का सही से रिचार्ज नहीं होने पर तीन युवकों पर गुस्सा सवार हो गया और उन्होंने दुकान में घुसकर रिचार्ज करने वाले दुकानदार से जमकर मारपीट की. इस दौरान तीनों युवकों ने दुकानदार को बुरी तरह से पीटा. वारदात की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट : घटना की पूरी शिकायत दुकानदार ने पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया और आरोपी बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. फिर पुलिस ने तफ्तीश के आधार पर तीनों आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के जाखल थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने जाखल मंडी में एक दुकान में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ एक्शन लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए तीनों आरोपी चांदपुरा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी और डंडा भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें : बंदूकबाज़ बदमाशों को लाठी से दौड़ाया, सरपट भागे बदमाश, वीडियो देख हर कोई हैरान