फतेहाबाद: कृषि कानून के विरोध में फतेहाबाद में किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेड्स उखाड़ दिए और नारेबाजी करते हुए बीजेपी के उपवास स्थल पर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी के उपवास टेंट में घुसकर किसानों ने बीजेपी के पोस्टर फाड़े. इस दौरान पुलिस किसानों को रोकने में नाकाम रही.
बता दें कि कृषि कानूनों के समर्थन में बीजेपी के नेताओं ने एक दिन का उपवास रखा था. इस बीच गुस्साए किसानों ने बीजेपी के उपवास कार्यक्रम में घुसकर जमकर नारेबाजी करने लगे. किसानों के विरोध के चलते बीजेपी के उपवास कार्यक्रम पर पानी फिर गया. कार्यक्रम में आते ही किसान बीजेपी नेताओं के साथ मंच पर जाकर नारेबाजी करने लगे.
ये भी पढ़ें- SYL नहर के लिए शनिवार को बीजेपी नेता रखेंगे 1 दिन का उपवास
किसानों को रोकने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम रही. किसान बैरिकेड तोड़कर उपवास मंच में घुस गए. दिल्ली बॉर्डर पर पहले ही किसान आक्रोशित है. कड़ाके की सर्दी में लगातार वे आंदोलन कर रहे हैं और सरकार किसानों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. इसके बाद किसानों ने हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी नेताओं के बहिष्कार करने का फैसला लिया था.