फतेहाबाद: शनिवार को टोहाना में किसानों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ प्रदर्शन किया. भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने विवादित बयान दिया था. जिसके बार से हरियाणा में किसान जेपी दलाल का विरोध कर रहे हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी दलाल ने कहा था 'जो किसान नेता धरने पर बैठे हैं. उनको मैं अच्छी तरह जानता हूं. घर में उनकी चलती नहीं है, यहां वो किसानों के ठेकेदार बने बैठे हैं. उनकी बहू बेटियां भागी हुई हैं.'
इस बयान के बाद से किसान जेपी दलाल का विरोध कर रहे हैं. शनिवार को किसानों ने टोहाना में प्रदर्शन किया और कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुतला फूंका. इस मौके पर राष्ट्रीय मजदूर किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष सज्जन इंदाछोई ने बताया कि सरकार कृषि मंत्री को पार्टी से बाहर निकलने का काम करें. या फिर जेपी दलाल अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगे. जेपी दलाल को जनता के बीच में आकर माफी मांगनी पड़ेगी.
उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही कृषि मंत्री माफी नहीं मांगते, तो पूरी किसान यूनियन प्रदेश में महा आंदोलन करेगी. जब तक जेपी दलाल किसानों से माफी नहीं मांगते, तब तक वो बीजेपी का कोई भी प्रोग्राम नहीं होने देंगे. किसानों ने कहा कि अगर कृषि मंत्री ने उनसे माफी नहीं मांगी. या फिर सीएम मनोहर लाल ने उनपर कोई कार्रवाई नहीं की तो आने वाले विधानसभा चुनाव में किसान इसका जवाब बीजेपी को वोट की चोट से देंगे. किसानों ने कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है. तब से किसानों की मुसीबतें बढ़ी ही हैं.