फतेहाबाद: जिला फतेहाबाद के गांव नहला में बीती 3 अप्रैल को हुई 11वीं के छात्र सतनाम की हत्या की मामले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में लगातार बढ़ रही हैं अपराधिक वारदातें, अब इस गांव के पास मिला युवक का शव
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि सतनाम सिंह नाम के लड़के ने गांव लाडवा निवासी हेमंत की बहन के साथ बीते दिनों छेड़छाड़ की थी, इसी मामले को लेकर हेमंत सतनाम से रंजिश रखने लगा और अपने दोस्त अंकित और अमित के साथ मिलकर सतनाम की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में 1 किलो 540 ग्राम अफीम के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
तीनों हत्या के आरोपी हैं छात्र
सतनाम के पिता का देहांत हो चुका है और सतनाम 2 वर्षों से गांव नहला अपने मामा के यहां रह रहा था. इस हत्या के मामले में पकड़े गए लाडवा निवासी हेमंत बीए प्रथम का छात्र है. वहीं हिसार निवासी अंकित 19 वर्षीय कक्षा 12वीं और नहला निवासी अमित 18 वर्षीय कक्षा ग्यारहवीं का छात्र है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जिस युवक की तरफ से आरोपियों को हथियार मुहैया करवाई गई थे, उस युवक की गिरफ्तारी होना अभी बाकी है.