फतेहाबाद बिजली निगम की टीम पर हमले की खबर सामने आई है. खबर है कि बिजली निगम की टीम बिजली चोरी पकड़ने के लिए हंसेवाला गांव में आई थी. दौरान गांव के लोगों ने लाठी-डंडों से बिजली कर्मचारियों पर हमला कर दिया. इस हमले में बिजली कर्मचारी घायल हो गए. घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए टोहाना नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में ग्रामीण बिजली कर्मचारियों पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं. हैरानी की बात है कि बिजली कर्मचारियों के वक्त पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद दिखाई दे रहे हैं. पुलिसकर्मियों के सामने ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों पर हमला किया. जानकारी के अनुसार बिजली निगम उकलाना की टीम टोहाना के गांव हंसेवाला में बलवीर सिंह जेई के नेतृत्व में विजिलेंस टीम के साथ छापेमारी के लिए पहुंची थी.
निगम की टीम की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में लाया गया. जहां से उन्हें अग्रोहा मेडिकल रेफर किया गया. बलबीर सिंह ने बताया कि वो एचसी सुनील हिसार विजिलेंस, जेई बलबीर सिंह, एएलएम भूप सिंह, संदीप और ड्राइवर के साथ हंसेवाला गांव पहुंचे थे. यहां वो ग्रामीण अमृत के घर और खेत में बिजली चोरी की चेकिंग के लिए गए थे, जहां उनके साथ मारपीट की गई. कर्मचारियों ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है. पुलिस ने कर्मचारियों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.