फतेहाबाद: जिले के गांव भड़ोलावाली के पास पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 2 किलो 40 ग्राम गांजा बरामद किया है. नशा तस्कर की निशानदेही पर कुल 3 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी नशा तस्कर को कोर्ट में पेश किया गया.
फतेहाबाद पुलिस ने गांव भड़ोलावाली के पास नशा तस्कर को काबू कर उसके कब्जे से 2 किलो 40 ग्राम गांजा बरामद किया है. पकड़े गए नशा तस्कर मनप्रीत सिंह निवासी ढाणी नागपुर की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य नशा तस्कर भगवंत निवासी नागपुर और लखन बावरिया निवासी फतेहाबाद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया.
पुलिस टीम गांव भड़ोलावाली के पास गश्त कर रही थी. इसी दौरान मनप्रीत को रुकवा कर जब उसकी तलाशी ली गई तो मनप्रीत से 2 किलो 40 ग्राम गांजा बरामद हुआ. मनप्रीत ने बताया कि वह अपने साथी भगवंत के साथ लखन बावरिया से 20 हजार रुपए में यह गांजा खरीद कर लाया था. इसके बाद पुलिस ने लखन बावरिया और भगवंत के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है और दोनों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. मनप्रीत को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया.
ये भी पढ़ें- सिरसा में एक साल में 107 बिजली ट्रांसफार्मर चोरी, सबसे ज्यादा कालांवाली क्षेत्र में