ETV Bharat / state

टोहाना में किसान ने खाया जहर, प्रोपर्टी डीलर पर लगे परेशान करने के आरोप - गांव चिल्लेवाल के किसान रामदास

जिला फतेहाबाद के गांव चिल्लेवाल के एक किसान ने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने उसे अस्पताल में पहुंचा दिया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर अग्रोहा मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है. किसान की हालत नाजुक बनी हुई है.

distressed farmer by roperty dealer ate
distressed farmer by roperty dealer ate
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Feb 8, 2020, 11:04 AM IST

फतेहाबाद: टोहाना के जाखल खंड के गांव चिल्लेवाल के किसान रामदास ने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की. जिसकी सूचना जैसे ही परिवार के लागों को मिली तो उन्होंने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया. जहां से उसकी गंभीर हालात को देखते हुए हिसार के अग्रोहा अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

किसान ने खाया जहर

किसान रामदास जिसकी उम्र 38 वर्ष के लगभग बताई गई है. उसके बेटे बेअंत और पत्नी मनजीत कौर ने पत्रकारों को बताया कि रामदास ने घर आकर बताया कि उसने जहर निगल लिया है. इतना कहकर वो बेसुध हो गए. जिसको तुरंत जाखल अस्पताल ले आए.

टोहाना में किसान ने खाया जहर

जानकारी में सामने आया है कि टोहाना के कुछ प्रोपटी डीलिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों ने उससे धोखाधड़ी कर रामदास की जमीन और पैसे हड़प लिए हैं, जिसके चलते वो परेशान था. इसी वजह से उसने ये मरने का फैसला किया.

ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार के कार्यकाल पर अभय चौटाला का तंज, '100 दिनों में बोले गए 101 झूठ'

क्या कहते डॉक्टर और परिजन?

सीएचसी जाखल के डॉक्टर अमरदीप सिंह ने बताया कि रामदास को उनके परिजन इलाज के लिए लेकर आए. जिसने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया है. मरीज लगातार उल्टी कर रहा था. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा रेफर कर दिया गया.

पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है. वहीं परिजनों का कहना है कि प्रोपटी डिलिंग से जुडे लोग टोहाना निवासी नेत्रपाल और अन्य हैं, जिन्होंने उससे धोखाधड़ी से उसकी जमीन और पैसे हड़प लिए हैं.

ये भी पढ़िए: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया 100 दिनों का लेखाजोखा, विपक्ष को बताया बेरोजगार

फतेहाबाद: टोहाना के जाखल खंड के गांव चिल्लेवाल के किसान रामदास ने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की. जिसकी सूचना जैसे ही परिवार के लागों को मिली तो उन्होंने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया. जहां से उसकी गंभीर हालात को देखते हुए हिसार के अग्रोहा अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

किसान ने खाया जहर

किसान रामदास जिसकी उम्र 38 वर्ष के लगभग बताई गई है. उसके बेटे बेअंत और पत्नी मनजीत कौर ने पत्रकारों को बताया कि रामदास ने घर आकर बताया कि उसने जहर निगल लिया है. इतना कहकर वो बेसुध हो गए. जिसको तुरंत जाखल अस्पताल ले आए.

टोहाना में किसान ने खाया जहर

जानकारी में सामने आया है कि टोहाना के कुछ प्रोपटी डीलिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों ने उससे धोखाधड़ी कर रामदास की जमीन और पैसे हड़प लिए हैं, जिसके चलते वो परेशान था. इसी वजह से उसने ये मरने का फैसला किया.

ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार के कार्यकाल पर अभय चौटाला का तंज, '100 दिनों में बोले गए 101 झूठ'

क्या कहते डॉक्टर और परिजन?

सीएचसी जाखल के डॉक्टर अमरदीप सिंह ने बताया कि रामदास को उनके परिजन इलाज के लिए लेकर आए. जिसने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया है. मरीज लगातार उल्टी कर रहा था. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा रेफर कर दिया गया.

पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है. वहीं परिजनों का कहना है कि प्रोपटी डिलिंग से जुडे लोग टोहाना निवासी नेत्रपाल और अन्य हैं, जिन्होंने उससे धोखाधड़ी से उसकी जमीन और पैसे हड़प लिए हैं.

ये भी पढ़िए: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया 100 दिनों का लेखाजोखा, विपक्ष को बताया बेरोजगार

Intro:जिला फतेहाबाद के गांव चिल्लेवाल के एक किसान ने जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया लेकिन परिजनो ने तत्तपरता दिखाते हुए अस्पताल में पहुंचाया,डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर अग्रोहा मेडिकल रेफर किया। वही अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा पुलिस को मामले की सुचना दे दी गई है। वही किसान के इस कदम के आरोप परिजनों ने प्रोपटी डिलिग से जुडे लोगों पर लगाए है। Body:जिला फतेहाबाद टोहाना के जाखल खंड के गांव चिल्लेवाल के किसान रामदास ने जहरीला पदार्थ निगल कर अपना जीवन समाप्त करने की कोशिश की। जिसकी सुचना जैसे ही परिवार के लागों को मिली तो उन्होनें उसे सरकारी अस्पताल पहुचाया जहां से उसकी गंभीर हालात को देखते हुए हिसार के अग्रोहा अस्पताल में रैफर कर दिया गया। किसान रामदास जिसकी उम्र 38 वर्ष केलगभग बताई गई है उसके बेटे बेअंत व पत्नी मनजीत कौर ने पत्रकारों को बताया कि रामदास ने घर आकर बताया कि उसने सल्फास निगल लिया। इतना कहकर वो बेसुध हो गया जिसको तुरंत जाखल अस्पताल ले आए। जानकारी में सामने आया है कि टोहाना के रहने वाले प्रोपटी डीलिग व्यवसाय से जुडे लोगों ने उससे धोखाधड़ी से उसकी जमीन व पैसे हड़प लिए है जिसके चलते ही परेशान होकर उसने इस तरह का कदम उठाया।

क्या कहते डॉक्टर व परिजन -
सीएचसी जाखल के डॉक्टर अमरदीप सिंह ने बताया कि रामदास को करीब उनके परिजन ईलाज के लिए लेकर आए जिसने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया बताया गया, मरीज लगातार उल्टी कर रहा था। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा रैफर कर दिया गया। पुलिस को मामले की सुचना दे दी गई है। वही परिजनों ने बताया कि रामदास ने उन्हें बताया है कि उसने जहर निगल लिया
जिसके बाद उसे यहां लाया गया कारण प्रोपटी डिलिग से जुडे लोग टोहाना निवासी नेत्रपाल व अन्य है जिन्होने उससे धोखाधड़ी से उसकी जमीन व पैसे हड़प लिए है। Conclusion:
बाईट - डाक्टर अमरदीप ङ्क्षसह व परिजन दर्शन ङ्क्षसह।
Last Updated : Feb 8, 2020, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.