फतेहाबाद: उपमंडल टोहाना में कोरोना पॉजटिव मरीजों की संख्या में भारी इजाफा होता नजर आ रहा है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले से ज्यादा चौकस हो गया है. इसको लेकर जिला फतेहाबाद हेडक्वार्टर से डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. हनुमान सिंह ने टोहाना के नागरिक अस्पताल का दौरा किया व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए.
इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. हनुमान सिंह ने बताया कि टोहाना में कोरोना पॉजटिव की संख्या में इजाफा देखा गया है. जिसमें टोहाना के संगम अस्पताल व एचडीएफसी बैंक से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ज्यादा देखी गई है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग रणनीति बना रहा है. उन्होंने कहा कि टोहाना पंजाब से सटा हुआ है. एचडीएफसी बैंक में कई लोग पंजाब से काम करने के लिए आते हैं. जिसके चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.
उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि जो भी इन स्थानों पर गया है और किसी के संर्पक में आया है. वो नागरिक अस्पताल आकर अपनी जांच करवा ले. एक सवाल के जवाब में उन्होनें ये माना कि कहीं न कही कोरोना के निर्देश के पालना में चूक हुई है. वो निर्देश जारी करेंगे कि सभी निजी अस्पतालों व बैकों का औचक निरक्षण किया जाए व जांच की जाए.
इस दौरान उन्होंने पुलिस से भी अपील की है कि जो लोग घरों से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. उनके चालान किए जाएं. उन्होंने सभी से कोरोना को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: सिरसा में सर्व कर्मचारी संघ का थाली बजाकर प्रदर्शन, डीसी को सौंपा ज्ञापन