फतेहाबाद: टोहाना के रेलवे स्टेशन पर पांच जनवरी से दिल्ली-फिरोजपुर पैसेंजर ट्रेन बंद हो गई थी. जिसकी वजह से लोगों को दिल्ली जाने में खासी परेशानी हो रही थी. फिरोजपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन की बहाली की मांग को लेकर लोगों ने बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल से बात की.
टोहाना के लोगों ने सांसद सुनीता दुग्गल से मांग करते हुए कहा कि दिल्ली-फिरोजपुर पैसेंजर ट्रेन को दोबारा बहाल किया जाए. क्योंकि उन्हें काफी परेशानी हो रही है. अपनी मांगों को लेकर स्थानीय निवासियों ने सांसद सुनीता दुग्गल को ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने पैसेजर ट्रेन की बहाली की मांग की.
ये भी पढ़ें- ग्रेटर फरीदाबाद में कई फ्लैट मालिकों ने बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन, ये है वजह
अब इस ट्रेन को दोबारा से शुरू कर दिया गया है. जिससे नरवाना, जाखल और टोहाना के यात्रियों को राहत की सांस मिली है. इसके लिए टोहाना वासियों ने सांसद सुनीता दुग्गल का आभार जताया. रेलवे यात्री संघ के प्रधान राजेश नागपाल ने बताया कि व्यापारी लोग पंजाब और दिल्ली में इस ट्रेन के माध्यम से सफर करते हैं.