फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद के मॉडल टाउन इलाके में मंगलवार को कुछ हथियारबंद युवको ने एक युवक पर हमला (Deadly Attack On Youth In Fatehabad) कर दिया. जान बचाने के लिए युवक डाकघर में घुस गया, लेकिन हमलावरों ने वहां भी पीछा करते हुए उस पर तलवार और कटार से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. इस घटना के चलते एक बार मौके पर हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. हमले में घायल युवक को सिविल हॉस्पिटल में ले जाया गया. वहीं डाकघर में कई जगह खून के निशान देखने को मिले.
हमले में घायल राजेश ने बताया कि वह मॉडल टाऊन में जूस पीने आया था और जूस पीकर वापस घर जाने लगा तो 8-10 युवक तलवारें आदि लेकर आ गए और पीछे से हमला कर दिया। वह बचने के लिए डाकखाने में घुसा तो युवक वहां भी उसके पीछे आ गए और उस पर हमला कर दिया. उसने बताया कि रोहित, दांगी, माथा, अमन, दीपक, बांधा कालू व 4-5 अन्य युवकों ने उस पर हमला किया है. उसका आरोप है कि युवकों से उसकी पुरानी रंजिश है और इससे पहले भी उस पर हमला किया गया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें हरियाणा: गवाह पर पुलिस सुरक्षा में दिन दहाड़े चली गोलियां, बरसों पुरानी है खूनी खेल की अदावत