फतेहाबाद: टोहाना शहर के हरपाल चौक के पास एक विवाहित महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. जिसके चलते स्वास्थ्य की 10 अलग-अलग टीमों ने कॉलोनियों में जाकर सर्वे किया.
लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है. कंटेनमेंट जोन में लोगों को जरूरी सामान पहुंचाने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इस कंट्रोल रूम का इंचार्ज डॉक्टर कुणाल को बनाया गया है.
नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रही है. साथ ही लोगों को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करने के लिए भी कहा जा रहा है. प्रशासन की ओर से लोगों को नंबर-8553756000 भी जारी किया गया है. अगर किसी इंसान को कोई परेशानी है तो वो नंबर पर कॉल कर सकता है. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए इंचार्ज डॉक्टर कुणाल वर्मा ने बताया कि...
कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद नगर परिषद के ऑफिस कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां पर कोरोना पॉजिटिव केस के परिजनों सहित 20 से अधिक लोगों के फोन आए हैं. जिन्हें सामान पहुंचाया गया है. यहां दवाईयां भी रखवाई गई है ताकि जरूरत पड़ने लोगों को भेजी जा सकें. स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमें डोर-टू-डोर जाकर सर्वे कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:- एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट को लॉकडाउन से नुकसान, लेफ्ट-राइट दुकानें खुलने से ग्राहक भी परेशान
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 31 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 90910 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 2862 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 330 है. जबकि 13 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.