ETV Bharat / state

हैफेड कर्मियों पर लगे गड़बड़ी के आरोप, शैलर मालिकों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

हेफेड गोदाम के कर्मियों पर कांटे में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले शैलर मालिकों ने एफसीआई कार्यालय में पंहुच कर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने एफसीआई के अधिकारियों पर परेशान कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं.

author img

By

Published : Mar 6, 2019, 6:59 AM IST

शैलर मालिकों का प्रदर्शन


फतेहाबादः हेफेड गोदाम के कर्मियों पर कांटे में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले शैलर मालिकों ने एफसीआई कार्यालय में पहंचुकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने एफसीआई के अधिकारियों पर उन्हें परेशान कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाएं हैं.

शैलर मालिकों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मामलें में संज्ञान लेकर जांच करवाने की मांग की है ताकि उनकी समस्या का हल हो सके.

शैलर मालिकों का प्रदर्शन

शैलर मालिक हन्नी बंसल ने बताया कि एफसीआई से चावल खरीदने के बाद समैण गांव में हैफेड गोदाम लगाया जा रहा है. जहां तैनात कर्मियों द्वारा तोल में गड़बड़ी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर सदर पुलिस को शिकायत दी गई है लेकिन बावजूद उसके एफसीआई कर्मी समैण कर्मियों का बचाव कर रहे हैं.

undefined

उन्होंने कहा कि विधायक सुभाष बराला से मामले में संज्ञान लेकर जांच करवाने की मांग की है ताकि सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त दावें पर अधिकारी पलीता न लगा सके.


फतेहाबादः हेफेड गोदाम के कर्मियों पर कांटे में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले शैलर मालिकों ने एफसीआई कार्यालय में पहंचुकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने एफसीआई के अधिकारियों पर उन्हें परेशान कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाएं हैं.

शैलर मालिकों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मामलें में संज्ञान लेकर जांच करवाने की मांग की है ताकि उनकी समस्या का हल हो सके.

शैलर मालिकों का प्रदर्शन

शैलर मालिक हन्नी बंसल ने बताया कि एफसीआई से चावल खरीदने के बाद समैण गांव में हैफेड गोदाम लगाया जा रहा है. जहां तैनात कर्मियों द्वारा तोल में गड़बड़ी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर सदर पुलिस को शिकायत दी गई है लेकिन बावजूद उसके एफसीआई कर्मी समैण कर्मियों का बचाव कर रहे हैं.

undefined

उन्होंने कहा कि विधायक सुभाष बराला से मामले में संज्ञान लेकर जांच करवाने की मांग की है ताकि सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त दावें पर अधिकारी पलीता न लगा सके.

Intro:नारनौल। करीब एक सप्ताह पहले गांव पांचनोता गांव के रोड़ पर हुई हत्या की गुत्थी को निजामपुर पुलिस ने 5 दिन में ही सुलझा लिया है। इस हत्या में आरोपी अशोक निवासी ढाणी खलड़ा हरजनपुरा, गोतम निवासी दलपतपुरा राजस्थान, महेंद्र निवासी  रूप सराय व अनिल निवासी नारेहड़ी को कल शाम गिरफ्तार किया हैं। इन सभी को आज नारनौल कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने चारों आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा ।

पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 23 फरवरी की शाम निजामपुर चौकी इंचार्ज एसआई सज्जन सिंह को सूचना मिली कि पांचनोता गांव के पास किसी व्यक्ति को घायल कर दिया। जिसकी बाद में हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई। मृतक की पहचान कैलाश पुत्र देवकरण निवासी नया गांव गोबिंदपुरा राजस्थान के रूप में हुई ।




Body:इसके बाद पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई और हत्या की वारदात के 2 दिन पहले आये जिले के नए पुलिस कप्तान चन्द्रमोहन ने तुरन्त इस हत्या के केस में संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज सज्जन को अपने कार्यालय में बुलाकर कर पूरी जानकारी लेकर जल्द से जल्द साईबर सेल की मदद लेकर आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए । जांच में दौरान हत्या वाले दिन किसी व्यक्ति ने बताया कि मृतक कैलाश को आरोपी अशोक के साथ देखा था, जब पुलिस ने अशोक की तलाश की तो अशोक अपना मोबाइल फोन बंद कर कही भाग चुका था। इस पर पुलिस को शक हो गया कि इस हत्या में अशोक का हाथ हो सकता हैं और पुलिस अशोक की तलाश में जुट गई ।

कल शाम अशोक ओर इसके तीन साथियों की रूप  सराय पशु हॉस्पिटल के पास  होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने तुरन्त मौके पर पहुचकर अशोक व इसके साथ तीन और साथियो को पकड़ लिया। पूछताछ पर अशोक ने अपने उक्त साथियो के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल की ।




Conclusion:पूछताछ पर हत्या करने का पूरा राज खुल गया। आरोपी के अनुसार मृतक कैलाश अशोक की पत्नी से अक्सर मोबाइल पर बात करता था ओर कैलाश ने ही इसकी पत्नी को मोबाइल दिला रखा था। अशोक को पता लग गया की कैलाश मेरी पत्नी से फोन पर बात करता हैं अशोक ने ये सारी बाते अपने साला गौतम को बताई, फिर दोनों ने इसको सबक सिखाने की योजना बनाई और 23 फरवरी को अशोक ने कैलाश को फोन करके बुलाया और ससुराल चलने के लिए तैयार कर लिया। ये दोनों मृतक कैलाश की मोटरसाइकल पर चल दिये और दोनों रूप सराय में पहुच गए। वहां पहले से ही मौजूद गौतम व उसके 5/ 6 दोस्त पहले से खड़े थे और वो कैलाश को पास के जंगल में ले गए और पहले शराब पिलाई फिर लाठियों से पीट पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल अवस्था मे ही अशोक कैलाश को पांचनोता गांव के पास सड़क पर डाल कर फरार हो गया। जिसकी हॉस्पिटल ले जाते समय मृत्यु हो गई । इस हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्या में और लोगों के भी शामिल होने की सम्भावना हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.