फतेहाबाद: टोहाना के रतिया रोड स्थित अतिरिक्त अनाज मंडी में कार्यरत मार्केट कमेटी अधिकारियों और कर्मचारियों पर राईस सेलर मालिकों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए हंगामा किया. साथ ही सेलर मालिकों ने मंडी के गेट के बाहर मार्केट कमेटी अधिकारियों और कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो बनाया. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सेलर मिलरों को समझाकर मामले को शांत करवाया. सेलर मालिकों ने अधिकारियों पर बेवजह तंग करने का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों के तबादले करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर जब मार्केट कमेटी सचिव सतबीर सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नही उठाया. वहीं इस मामले को लेकर जिले के अधिकारी डीएमयू रामबीर सिंह सख्त कार्रवाई की बात कर रहे है.
आढ़ती जीवन बंसल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा धान की फसल का एमएसपी रेट पर एक-एक दाना खरीदने का दावा किया गया था. लेकिन यहां अनाज मंडी में धान बिकने के बाद भी उसका गेट पास नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि गेट पास न कटने की वजह से पेमेंट आने में परेशानी आ रही है. जिससे जमीदार और आढ़ती परेशान हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी का मंडी सुपरवाईजर विरेंद्र उन्हें परेशान कर रहा है जो रिश्वत की मांग करता है जिसके चलते उनका शोषण किया जा रहा है.
ये भी पढ़े: 'उपचुनाव का फायदा उठाने के लिए बीजेपी सरकार ने राम रहीम को दी गुपचुप पैरोल'