फतेहाबाद: गुरुवार को प्रदेशभर में कांग्रेस की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी और जेजेपी की सरकार में हरियाणा में भ्रष्टाचार और घोटाले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में फतेहाबाद के लघु सचिवालय के बाहर भी कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया.
फतेहाबाद के लघु सचिवालय के बाहर कांग्रेस के नेता इकट्ठा हुए और 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन कर रजिस्ट्री घोटाला, धान घोटाला और शराब घोटाले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की मांग की. फतेहाबाद में कांग्रेस के प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व कृषि मंत्री सरदार परमवीर सिंह ने की.
धरना प्रदर्शन में रतिया के पूर्व विधायक जरनैल सिंह और फतेहाबाद के पूर्व विधायक और पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा भी मौजूद रहे. नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी लघु सचिवालय के अंदर पहुंचे और राज्यपाल के नाम एडीसी को ज्ञापन सौंपा.
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व कृषि मंत्री सरदार परमवीर सिंह ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार में लगातार घोटाले हो रहे हैं. इस वक्त भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, नो खर्ची नो पर्ची की बात करने वाली सरकार में बैठे लोग ही पहले घोटालों को उजागर करते हैं और फिर यही लोग इन घोटालों को दबाने का कार्य करते हैं.
ये भी पढ़िए: शराब और रजिस्ट्री घोटाले को लेकर हिसार में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले धान घोटाला, फिर शराब घोटाला और अब रजिस्ट्री घोटाला हुआ है. जिसकी जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से होनी चाहिए ताकि सच सबके सामने आ सके. परमवीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस को सरकार की ओर से कराई जा रही किसी जांच में कोई विश्वास नहीं है.