फतेहाबाद: बारिश के बाद शहर की धर्मशाला रोड पर पानी निकासी की समस्या का जायजा लेने के लिए कांग्रेस के पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा पहुंचे. प्रहलाद सिंह ने खुद पानी में उतर कर लोगों से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया.
इसके बाद प्रहलाद सिंह द्वारा डीसी और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत भी की गई और समस्या का जल्द समाधान करवाने की अपील की गई. मीडिया से बातचीत के दौरान प्रहलाद सिंह ने कहा कि पिछले 11 महीनों से धर्मशाला रोड पर हल्की बारिश के बाद भी जलभराव हो जाता है, जिसके चलते लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस जाता है.
ये भी पढ़ें- गन्नौर में आफत बनी बरसात, सड़कें और गलियां हुई जलमग्न
प्रहलाद सिंह ने कहा कि फतेहाबाद में सत्ता पक्ष के कई नेता जनता को समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा. आज भी बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है. उन्होंने इस संबंध में सरकार और प्रशासन से अपील की है कि लोगों की समस्या का जल्द समाधान करवाया जाए.