फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में अब कुछ ही वक्त बचा है. इसके साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के फतेहाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और जीत की ताल ठोकी.
प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने भरा नामांकन
प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया. जिसमें कांग्रेस का कोई सीनियर लीडर नहीं पहुंचा, इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फोन से जनसभा को संबोधित किया. जिसे सिर्फ खानापूर्ति ही कहा जा रहा है.
ये भी पढ़िए:टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस में मचा घमासान, अंबाला में पार्टी दफ्तर को लेकर भिड़े कांग्रेसी
वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद फतेहाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने जीत का दावा किया और कहा कि इस बार कांग्रेस सत्ताधारी पार्टी को उखाड़ फेंकेगी. एक ओर जहां बीजेपी के उम्मीदवारों के नामांकन में केंद्रीय मंत्री से लेकर दूसरे बड़े नेता तक शामिल हो रहे हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में हुए इस घटनाक्रम से पार्टी की काफी किरकिरी हुई.
ये भी पढ़िए: गढ़ी सांपला किलोई से पर्चा भरने के बाद बोले सतीश नांगल, 'हुड्डा पहले ही मान चुके हैं हार'
21 अक्टूबर को होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होने वाले हैं. जिसका परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. वहीं नॉमिनेशन के लिए चुनाव आयोग ने 4 अक्टूबर तक का समय दिया है. अभी तक अलग-अलग पार्टियों से कई उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.
ये भी पढ़िए: कांग्रेस नेताओं के वायरल वीडियो पर बवाल, तंवर ने साधा निशाना तो पूर्व सांसद ने किया बचाव