फतेहाबाद: टोहाना के न्यु गुप्ता कॉलोनी वासियों ने उनके क्षेत्र में खुले हैवन स्पा सेंटर पर अनैनितक कार्य करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. उनका आरोप है यहां पर अनैतिक कार्य होते है और यहां पर देर शाम तक महिलाएं मौजुद रहती हैं.
कल देर रात भी इसी बात को लेकर यहां के कॉलोनीवासी भारी संख्या में स्पा सेंटर के बाहर इकट्ठे हो गए थे. सुचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया गया. मौके पर पहुंचे शहर थाना प्रभारी ने स्थानीय लोगों को लिखित में अपनी शिकायत देने के बारे में कहा है.
ये भी पढ़ें- टोहाना में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 82 हजार रु की लूट
मौके पर पहुंचे लोग गुस्से में थे. उनका कहना था कि यहां से उनके परिवार की महिलाएं और लड़किया अकसर आती-जाती हैं. ऐसे में इस सेंटर का यहां पर होना ठीक नहीं है. इसे बंद किया जाना चाहिए.
देर रात पुलिस ने लोगों को शांत करवाते हुए यहां संचालक को बुलाया और स्पा महिला कर्मियों को अपने साथ लेकर गई. वहीं लोगों का कहना था कि इस सेंटर को यहां से बंद होना जरूरी है. वहीं मौके पर पहुंचे शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने स्थानीय लोगों को मामले की जांच करके कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.