फतेहाबाद: सीएम मनोहर लाल महर्षि भागीरथ कार्यक्रम में फतेहाबाद पहुंचे. यहां सीएम मनोहर लाल ने उन महिलाओं के हाथ खड़े करवाए, जिनके पास अभी तक गैस सिलेंडर की सुविधा नहीं है. इस दौरान मंच पर सीएम के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, पूर्व विधायक बलवान सिंह और सांसद सुनीता दुग्गल मौजूद थी.
48 घंटे में महिलाओं को सिलेंडर देने का आदेश
सीएम के पूछने पर करीब 20 महिलाओं ने हाथ खड़े कर दिए. सीएम ने इन महिलाओं की शिकायत पर तुरंत ही वहां के एडीसी को आदेश दे दिए. सीएम ने कहा कि 48 घंटे के अंदर ही इन महिलाओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएं.
सिलेंडर न मिलने पर मुख्यमंत्री को करें फोन
साथ ही सीएम मनोहर लाल ने स्टेज से कहा कि यदि 48 घंटे के अंदर महिलाओं का गैस सिलेंडर नहीं मिलते हैं तो अधिकारियों के घर से गैस सिलेंडर उठाकर ले आएं. फिर भी सिलेंडर न मिले तो नेताओं के घर गैस सिलेंडर उठा लाएं. साथ ही सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अगर फिर भी आपको गैस-सिलेंडर नहीं मिलता तो मुझे फोन कर दें मैं अपने घर का सिलेंडर दुंगा.
केंद्र सरकार ने 1 मई 2016 को थी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की शुरुआत की थी. यह योजना 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से लॉन्च की गई थी.
PMUY में गरीबों को सरकार देती है गैस-सिलेंडर
PMUY के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी (LPG) गैस) का कनेक्शन देती है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है.
ग्रामीण महिलाओं कों धूंए से बचाने के लिए की गई शूरूआत
ग्रामीण इलाके में खाना पकाने के लिए परंपरागत रूप से लकड़ी और गोबर के उपले का इस्तेमाल किया जाता है. इससे निकलने वाले धुएं का खराब असर महिलाओं के स्वास्थ्य पर पड़ता है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से ऐसी महिलाओं को राहत मिलती है. साथ ही इससे ग्रामीण इलाके को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी.