फतेहाबाद: अपने इस दौरे के दौरान सीएम मनोहर लाल ने दो इनेलो नेताओं को भी बीजेपी में शामिल करवाया और अपने संबोधन और पत्रकारों से बातचीत के दौरान विरोधियों पर जमकर हमला बोला.
हलवा खाते हुए सेल्फी वाले सवाल को टाला
पत्रकारों ने सीएम मनोहर लाल से उस घटना को लेकर सबसे पहले सवाल किया, जिसमें उन्होंने एक कार्यकर्ता को धक्का दिया था, जो उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था. सीएम मनोहर इस सवाल से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि जिसके साथ वो हुआ उसने जवाब दे दिया.
चौटाला को जवाब
इस दौरान उन्होंने इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला की टिप्पणी पर कहा कि जिन विपक्षी नेताओं ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है, जनता उन्हें जवाब देगी.
'विपक्ष रहेगा तभी मजा आएगा'
सीएम खट्टर ने कहा कि विपक्ष के लोग भी रहने जरूरी हैं. विपक्ष रहेगा तो राज चलाने का भी मजा आएगा. उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष को अब पुरानी नीति के तहत राजनीति छोड़कर आज के दौर की नई और जनता के मुद्दों की बात करनी चाहिए.
'विपक्ष मुद्दे की बात करे'
सीएम मनोहर लाल ने विपक्ष को आमंत्रित करते हुए कहा कि विपक्ष अगर जनता के मुद्दों की बात करे तो मैदान खाली है और वो खाली मैदान में आकर राजनीति करें. वहीं हुड्डा और चौटाला परिवार के एक होने की संभावना वाली खबरों पर सीएम ने कहा कि वे एक हों या दो फायदा हमारा ही है.