ETV Bharat / state

फतेहाबाद में ट्यूबवेल कनेक्शन पर रार, किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी - हरियाणा में ट्यूबवेल कनेक्शन

फतेहाबाद के कुछ किसान सरकार की ओर से ट्यूबवेल कनेक्शन देने की बात से काफी नाराज हैं. किसानों का आरोप है कि उन्होंने पहली मोटर खरीद ली है. इसकी रशीद भी जमा करवा दी गई है, लेकिन सरकार ऐसे किसानों को कनेक्शन ना देने की बात कर रही है. अगर ऐसे किसानों को कनेक्शन नहीं दिया तो वे आंदोलन करेंगे.

clashes on tubewell connection between government and farmers in fatehabad
clashes on tubewell connection between government and farmers in fatehabad
author img

By

Published : May 19, 2020, 10:26 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा में ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर किसान काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे. किसनों की मांग पर सरकार ने प्रदेश में 4 हजार किसानों को कनेक्शन देने का फैसला किया है. इसके साथ ही बाकी किसानों को भी जल्द कनेक्शन दिए जाएंगे. इससे कुछ किसान काफी खुश हैं, तो वहीं कुछ किसान काफी नाराज भी नजर आ रहे हैं.

किसानों का आरोप है कि सरकार ने वादा किया था कि वो उन किसानों को भी कनेक्शन देगी, जिन्होंने मोटर खरीद रखी हैं. हमने समय से ही मोटर की रशीद जमा करवा दी थी, लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर रही है. सरकार ने ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर तुगलकी फरमान जारी किया है. सरकार सिर्फ उनको कनेक्शन देने जा रही है, जिन्होंने मोटर के भी पैसे जमा करवाए हैं.

फतेहाबाद में ट्यूबवेल कनेक्शन पर रार

किसान नेता प्रेम सिंह का कहना है कि अधिकतर किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट्स जमा कर दिए हैं. अपने ट्यूबवेल, मोटर के कनेक्शन के बिल भी सरकार के निर्देशानुसान जमा करवा दिए हैं. फिर भी अधिकारी किसानों को बार-बार चक्कर लगवा रहे हैं. सरकार प्राथमिकता के आधार पर कनेक्शन दे. अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया, तो रतिया, फतेहाबाद, नरवाना, उचाना और जींद में किसान बड़ा आंदोलन करेंगे.

फतेहाबाद में ट्यूबवेल कनेक्शन पर रार, देखें वीडियो

बता दें कि हरियाणा सरकार राज्य के 3976 किसानों को फाइव स्टार मोटर आने पर ट्यूबवेल कनेक्शन देने का फैसला किया है. अबतक प्रदेश से 84 हजार किसानों के आवेदन ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आए हैं. इनमें से मात्र 12 हजार किसानों ने ही फाइव स्टार मोटर की राशि जमा कराई है. राशि जमा करने के बाद अन्य औपचारिकताएं 9039 किसानों ने ही पूरी की हैं.

ये भी पढ़े:-टमाटर की खेती बर्बाद होने पर भी नहीं मिली मदद, आखिर कैसे आत्मनिर्भर बनेगा किसान?

इनमें से बिजपी विभाग 1063 किसनों को ट्यूबवेल कनेक्शन दे चुका है, बाकी 7976 जो किसान बचे हैं, उनमें से 4 हजार किसानों को बिजली विभाग जल्द कनेक्शन देगा. बिजली विभाग का कहना है कि सभी किसानों को एक साथ कनेक्शन इसलिए नहीं दिए जा रहे, क्योंकि बिजली विभाग के पास इस समय मात्र 4 हजार ही फाइव स्टार मोटर हैं.

फतेहाबाद: हरियाणा में ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर किसान काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे. किसनों की मांग पर सरकार ने प्रदेश में 4 हजार किसानों को कनेक्शन देने का फैसला किया है. इसके साथ ही बाकी किसानों को भी जल्द कनेक्शन दिए जाएंगे. इससे कुछ किसान काफी खुश हैं, तो वहीं कुछ किसान काफी नाराज भी नजर आ रहे हैं.

किसानों का आरोप है कि सरकार ने वादा किया था कि वो उन किसानों को भी कनेक्शन देगी, जिन्होंने मोटर खरीद रखी हैं. हमने समय से ही मोटर की रशीद जमा करवा दी थी, लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर रही है. सरकार ने ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर तुगलकी फरमान जारी किया है. सरकार सिर्फ उनको कनेक्शन देने जा रही है, जिन्होंने मोटर के भी पैसे जमा करवाए हैं.

फतेहाबाद में ट्यूबवेल कनेक्शन पर रार

किसान नेता प्रेम सिंह का कहना है कि अधिकतर किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट्स जमा कर दिए हैं. अपने ट्यूबवेल, मोटर के कनेक्शन के बिल भी सरकार के निर्देशानुसान जमा करवा दिए हैं. फिर भी अधिकारी किसानों को बार-बार चक्कर लगवा रहे हैं. सरकार प्राथमिकता के आधार पर कनेक्शन दे. अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया, तो रतिया, फतेहाबाद, नरवाना, उचाना और जींद में किसान बड़ा आंदोलन करेंगे.

फतेहाबाद में ट्यूबवेल कनेक्शन पर रार, देखें वीडियो

बता दें कि हरियाणा सरकार राज्य के 3976 किसानों को फाइव स्टार मोटर आने पर ट्यूबवेल कनेक्शन देने का फैसला किया है. अबतक प्रदेश से 84 हजार किसानों के आवेदन ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आए हैं. इनमें से मात्र 12 हजार किसानों ने ही फाइव स्टार मोटर की राशि जमा कराई है. राशि जमा करने के बाद अन्य औपचारिकताएं 9039 किसानों ने ही पूरी की हैं.

ये भी पढ़े:-टमाटर की खेती बर्बाद होने पर भी नहीं मिली मदद, आखिर कैसे आत्मनिर्भर बनेगा किसान?

इनमें से बिजपी विभाग 1063 किसनों को ट्यूबवेल कनेक्शन दे चुका है, बाकी 7976 जो किसान बचे हैं, उनमें से 4 हजार किसानों को बिजली विभाग जल्द कनेक्शन देगा. बिजली विभाग का कहना है कि सभी किसानों को एक साथ कनेक्शन इसलिए नहीं दिए जा रहे, क्योंकि बिजली विभाग के पास इस समय मात्र 4 हजार ही फाइव स्टार मोटर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.