फतेहाबाद: चिरायु हरियाणा योजना (Chirayu Haryana Yojana) के तहत नई सर्वे लिस्ट में शामिल किए गए लोगों को आयुष्मान कार्ड बांटे गए. इस नई सर्वे लिस्ट के अनुसार शहर में करीब साढ़े 3 लाख आयुष्मान कार्ड बांटे जाएंगे. फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम (Fatehabad MLA Dura Ram) ने आयुष्मान कार्ड बांटकर योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक दुड़ाराम ने कहा कि इस योजना से गरीब आदमी का भला होगा और उन्हें मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी.
चिरायु हरियाणा योजना के तहत फतेहाबाद में विधायक दुड़ाराम ने आयुष्मान कार्ड वितरित किए. नगर परिषद कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलए दुड़ाराम थे. इस दौरान नगर परिषद के चेयरमैन राजेंद्र खींची और उपप्रधान सविता टुटेजा भी उपस्थित रहे. विधायक दुड़ाराम ने कहा कि नई लिस्ट के मुताबिक फतेहाबाद में साढ़े 3 लाख लोगों को नए आयुष्मान कार्ड दिए जाएंगे.
पढ़ें: हरियाणा सरकार ने बढ़ाया आयुष्मान योजना का दायरा, लाभार्थियों को मिलेगा 5 लाख तक फ्री इलाज
इससे पहले वर्ष 2011 के सर्वे के अनुसार कार्ड बनाए गए थे, अब नई सर्वे लिस्ट बनाई गई है. उन्होंने बताया कि इससे लोगों को 5 लाख तक के इलाज की मुफ्त सुविधा मिल सकेगी. जिससे मध्यमवर्ग, गरीब वर्ग के परिवारों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा. इस दौरान विधायक ने लोगों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर रुपए लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही. उन्होंने बताया कि अभी तक सवा लाख से अधिक कार्ड बनाएं जा चुके हैं. आने वाले दिनों में 2 लाख से ज्यादा कार्ड और बनाए जाएंगे.
पढ़ें: ग्रामीण विकास के लिए धन की नहीं होगी कमी, नवनिर्वाचित सरपंच बनाएं योजनाएं: CM मनोहर लाल