फतेहाबाद: जिले में परिवर्तन नामक एनजीओ की ओर से आज निजी होटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें परिवर्तन एनजीओ की अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता वर्मा ने नागरिक अस्पताल के पास स्थित उमेश अल्ट्रासाउंड केंद्र पर लापरवाही के आरोप लगाए.
प्रेस वार्ता में सुनीता वर्मा ने कहा कि उमेश अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक डॉ. उमेश शर्मा मरीजों की अल्ट्रासाउंड के दौरान लापरवाही बरत रहे हैं. उन्होंने बताया कि उमेश शर्मा इससे पहले बालाजी अल्ट्रासाउंड केंद्र में तैनात थे. वहां पर भी उनके संबंध में कई महिलाओं ने शिकायतें दी थी और आरोप लगाए थे कि उमेश शर्मा का व्यवहार महिलाओं के प्रति ठीक नहीं है.
अनीता वर्मा ने आरोप लगाए कि उमेश शर्मा पीएनडीटी एक्ट की गाइडलाइन के मुताबिक भी काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसको लेकर वो सीएमओ को शिकायत दे चुकी हैं और संस्था विभाग को भी शिकायत भेज रही हैं लेकिन सीएमओ ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
वहीं इस मामले में जब डॉक्टर उमेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका अपने पार्टनर के साथ विवाद चल रहा है. जोकि मामला कोर्ट में लंबित है. उन्होंने बताया कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं और रंजिश के चलते उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं.