फतेहाबाद: टोहाना में एक विशेष वार्ता के दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव जिया लाल ने बताया कि 20 सितंबर को किसान नेता घासीराम नैन के स्मृति दिवस पर आंदोलन से संबंधित बड़ा फैसला ले सकते हैं.
इस मौके पर उन्होंने ये भी बताया कि 20 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेश से भी किसान नेता भागीदारी करेंगे. किसान नेता घासीराम मैन की स्मृति दिवस पर प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन रहेगा. इस मौके पर किसान आंदोलन को लेकर बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि किसान नेता घासीराम नैन के तीसरे स्मृति दिवस को लेकर किसानों में आदर है. लेकिन कोरोना को देखते हुए इन कार्यक्रमों को छोटे स्तर पर मनाने का फैसला लिया गया है. संयुक्त रूप से किए जा रहे कार्यक्रम में दूसरे प्रदेशों से भी किसान नेताओं के आने के संदेश मिल रहे हैं. इस दौरान तीनों अध्यादेश को लेकर किसान नेता किसी बड़े फैसले पर भी पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की किसानों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील
बता दें कि हरियाणा समेत कई राज्यों में कृषि अध्यादेश को लेकर किसानों और आढ़तियों का प्रदर्शन जारी है. भारतीय किसान यूनियन ने 20 सितंबर को हाईवे जाम और 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है.