फतेहाबाद: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने फतेहाबाद के टोहाना इलाके के गांव डांगरा में अपना वोट डाला. सुभाष बराला का कहना है कि बीजेपी की पारदर्शी और ईमानदार नीतियों के चलते लोग हमें दोबारा चुन रहे हैं.
'36 बिरादरी का मिलेगा साथ'
सुभाष बराला ने कहा कि बीजेपी की सरकार को समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. बीजेपी की पारदर्शी नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी को 36 बिरादरी का जनसमर्थन मिल रहा है. जिससे बीजेपी हरियाणा में एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने आज टोहाना में अपने पैतृक गांव डांगरा में बूथ नंबर 145 पर अपने परिवार सहित मतदान किया. उन्होंने कहा कि उनका गांव काफी शांति प्रिय है और हर बार शांतिप्रिय ढंग से ही चुनाव संपन्न होता है. सुभाष बराला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी दोबारा सरकार बनाने जा रही है.
'ईमानदार सरकार को चुनेंगे लोग'
उन्होंने कहा कि बीजेपी की पारदर्शी नीतियों और ईमानदारी से प्रभावित होकर जनता बीजेपी को दोबारा मौका दे रही है. डेरा सच्चा सौदा द्वारा दिए गए समर्थन को लेकर बराला ने कहा कि डेरा के साथ-साथ प्रदेश की अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने भी बीजेपी को समर्थन दिया है, क्योंकि वह बीजेपी की पारदर्शी नीतियों से प्रभावित हैं.
उन्होंने कहा कि वह अब मतदान करने के बाद अपने इलाके में लोगों से मिलने के लिए निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले मतदान और उसके बाद जलपान की नीति पर वह शुरू से ही चलते हैं. उन्होंने कहा कि इलेक्शन को त्यौहार की तरह बनाएं और शांतिप्रिय और खुशी के साथ मनाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक वातावरण बन गया है और लोगों की भी इच्छा है कि बीजेपी द्वारा जो अच्छे काम किए गए हैं. इसके लिए उसे दोबारा मौका दिया जाए.
ये भी पढ़ें- पंचकूला से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन बिश्नोई ने डाला वोट, प्रदेश में सरकार वापसी का दावा