फतेहाबाद: टोहाना पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से चोरी के 12 वाहन बरामद किए हैं. इनमें 8 बाइक और चार स्कूटी शामिल हैं. पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह ने इन सभी वाहनों को फतेहाबाद, सिरसा, टोहाना, पंजाब के मानसा, समाना, मोहाली क्षेत्र से चुराया है. ये गिरोह इन वाहनों को बेचने की तैयारी कर रहा था.
पुलिस पूछताछ में ये बात भी सामने आई है कि नशे की लत्त में फंसे युवकों को जोड़कर ये गिरोह बनाया हुआ है. टोहाना सदर एसएचओ रामपाल सिंह ने बताया कि 22 दिसंबर 2021 को डांगरा रोड टोहाना से एक बाइक चोरी हुई थी. उस मामले में पुलिस तफ्तीश में जुटी थी कि पुलिस के हाथ ये गिरोह लग गया. पकड़े गए युवकों में तीन रतिया के रहने वाले हैं, जबकि एक युवक सिरसा का है. सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को टोहाना कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. गैंग के सरगना बॉबी को फतेहाबाद, रजत को मोहाली, सुनील को सिरसा व संदीप को रतिया क्षेत्र से काबू किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इन लोगों के साथ और कौन लोग काम कर रहे हैं. कैसे ये चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और फिर उन चोरी की गई बाइक का क्या करते थे.
ये भी पढ़ें : लड़की बनकर युवक से की 313000 रुपये की ठगी, आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड