फतेहाबाद: टोहाना के शहीद चौक पर एक मोटरबाइक चालक के डिवाईडर से टकराने का हादसा सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. वहीं इस हादसे में चालक की जान इसलिए बच गई क्योंकि उसने हेलमेट पहन रख्खा था. बता दें कि इस चालक को पिछले दिनों पुलिस विभाग के एसआई दीपक कुमार ने हेलमेट लेने के लिए कहा था. घायल व्यक्ति ने दीपक कुमार का धन्यवाद जताया. सभी को हेलमेट पहनने का सन्देश दिया.
भारतीय खाद्य निगम में कार्यरत गांव लोहाखेड़ा निवासी गुरमीत सिंह शनिवार को कैंची चौक पर स्थित डिवाईडर से टकराने पर गिर कर घायल हो गया. जिसे मामूली चोट आई लेकिन उसके सिर पर हेलमेट लगा होने से बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे के बाद उक्त कर्मचारी ने पुलिस विभाग के एसआई का आभार जताया. जिन्होंने उसे पिछले दिनों हेलमेट पहनने के लिए कहा था. जानकारी अनुसार गुरमीत सिंह निगम कार्यालय से डयूटी कर वापस अपने मोटरसाइकिल द्वारा गांव लोहाखेड़ा जा रहा था. अचानक कैंची चौक पर डिवाईडर से टकराने पर उसका बाइक हादसे का शिकार हो गया.
वहीं डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे उठाकर उसका हाल चाल पूछा. चोट मामूली होने पर घायल ने राहत की सांस ली. गुरमीत ने बताया कि वो पहले बिना हेलमेट लगाए डयूटी पर जाता था, इस दौरान जब वो मार्केट में जा रहा था तो शहर पुलिस के सब इंस्पेक्टर दीपक सिंगला द्वारा यातायात के नियमों की पालना करने तथा हेलमेट लगाने के निर्देश दिए जिसके बाद उसने हेलमेट लगाना शुरू कर दिया था.
उसने बताया कि आज हेलमेट के कारण उसकी जान बच गई. उसने वहां मौजूद दीपक सिंगला व अन्य पुलिस कर्मचारियों का भी आभार जताया. एसआई दीपक सिंगला ने बताया कि शहर में विभिन्न जगहों पर ड्यूटी के दौरान उसने लोगों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक किया तथा लोगों मे जागरूकता भी आई है. हेलमेट पहनने के चलते आज यह हादसा टल गया.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का फायदा: पानीपत के क्राइम में 50 फीसदी की गिरावट