फतेहाबाद: नशा मुक्ति और पौधारोपण का संदेश देने के लिए निकाली जा रही साइकिल यात्रा में भाग लेने ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त पहुंचे.
योगेश्वर ने एक सवाल के जबाव में कहा की इंडिया टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए शुभकामनाएं देता हूं और क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत की कामना करता हूं. इसी दौरान योगेश्वर दत्त ने लोगों से अपील की कि वह नशे जैसी बुराई से दूर रहें. अधिक-से-अधिक पौधे लगा कर पर्यावरण को सुंदर बनाए.
वहीं साइकिल यात्रा का आयोजन कर रहे फतेहाबाद बीजेपी के युवा नेता सुरेश पाल डूडी ने बताया कि 5 जुलाई से गांव पीली मंदोरी से साइकिल यात्रा लेकर निकले हैं. जिसमें वह लोगों को नशे से दूर रहने और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील कर रहे हैं. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मैं अब तक दर्जनों गांवों का दौरा कर चुका हूं और आने वाली 11 जुलाई तक उनकी यात्रा फतेहाबाद हल्के में रहेगी.