फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में रविवार को कांग्रेस की विपक्ष आपके समक्ष रैली का आयोजन किया (VIPAKSH AAPKE SAMAKSH Rally In Fatehabad) गया. ये रैली फतेहाबाद के नई सब्जी मंडी में आयोजित की गई. रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 6 हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन देंगे.
रैली के दौरान उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही हर वर्ग को राहत देने का काम किया जाएगा. चाहे किसान हो या फिर व्यापारी हो या फिर आम वर्ग हो सबको राहत दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार आते ही कृषि संबंधित संसाधानों पर जीएसटी समाप्त की जाएगी. जिसमें खाद, ट्रेक्टर पार्टस, पेस्टीसाईड भी शामिल होगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में किसानों को तंग नहीं किया जाएगा. किसी की जमीन की कुर्की नहीं होगी. किसी किसान की कर्जे के कारण गिरफ्तारी नहीं होगी.
हुड्डा ने भाजपा-जजपा सरकार पर जमकर बोला हमला- भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश और प्रदेश को कर्जे के बोझ के तले दबा दिया है. आजादी से लेकर 2014 तक 8 हजार करोड़ का कर्ज था, मगर 2014 के बाद यह कर्ज बढ़ कर 2 लाख करोड़ से अधिक हो गया है. देश को कर्जे में डूबो कर रखा दिया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. आम आदमी को मिलने वाली सरकारी सेवाओं का बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल जाते हैं तो वहां अध्यापक नहीं है, अस्पताल जाओ तो डॉक्टर नहीं है. सरकारी दफ्तरों में जाओ कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. बिजली का बुरा हाल है.
हुड्डा ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार गई थी उस समय प्रदेश में सरप्लस बिजली थी, मगर आज की हालत किसी से छिपी नहीं है. प्रदेश की बिजली को निजी कपंनियों को बेच दिया गया है. उन्होंने प्रदेश में फैलते नशे पर चिंता जातते हुए कहा कि आज के युवाओं में संस्कार की जगह नशा भरा जा रहा है, जिस तेजी से नशा प्रदेश में अपने पैर जमा रहा है यह किसी के संरक्षण के बिना नहीं हो सकता है. उन्होंने प्रदेश सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए कहा कि प्रदेश में शायद ही कोई दिन होगा जब कोई घोटाला न होता हो आए दिन घोटाले हो रहे हैं. बच्चों के भविष्यों से खिलवाड़ किया जा रहा है, पहले तो नौकरियां में भर्तियां नहीं होती है, अगर नौकरियों के लिए परीक्षा भी होती है तो पेपर लीक हो जाते हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इन घोटालों में संलिप्त बड़ी मछलियों को पकडने की बजाए सरकार छोटी-छोटी मछलियों को पकड़ कर अपने आप को साफ बताती है.
दीपेंद्र हुड्डा ने भी साधा बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर निशाना- रैली को संबोधित करते हुए राज्यसभा दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी भाजपा और जजपा गठबंधन को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने से पहले बात करते थे. भाजपा को जमना पार भेजने की, मगर सरकार बनाने का समय आया तो न केवल भाजपा को जमना पार से वापस लेकर आए बल्कि उन्हें नहा धुला कर लाए. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा जब कांग्रेस सरकार थी प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल था. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के मामले में नंबर एक था. मगर अब हालत किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश एक बार फिर नंबर एक बनेगा.
खिलाड़ियों को दी जाएगी भिना भेदभाव की नौकरी- दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि खिलाडिय़ों को बिना किसी भेदभाव के नौकरी दी जाएगी. किसानों के खेतों तक पानी मिलेगा, राजस्व और आबकारी विभाग में बढ़े भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब तो हमारे रोहतक के सांसद भी प्रदेश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर खूब बोल रहे हैं. इसका मतलब अब भ्रष्टाचार बहुत अधिक है. प्रदेश में आने वाले डेढ़ साल बाद फिर से कांग्रेस की सरकार होगी. ऐसे में सभी मिलकर कार्य करें.
उदयभान बोले- कांग्रेस पिर से प्रदेश में बनाएगी सरकार- प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष उदयभान ने रैली में आई भीड़ को देखकर कहा कि आज जो भीड़ रैली में आई है यह इस बात का प्रतीक है कि भाजपा जाने वाली है. और कांग्रेस फिर से प्रदेश में सरकार बनाने वाली है. उन्होंने कहा कि देश की सरकार ने कहा था कि 6 लाख 19 हजार करोड़ के एमओयू पर साईन हुए हैं. आने वाले समय में देश में बड़ा निवेश होगा तो 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने भाजपा सरकार से इस मामले में श्वेत पत्र जारी करने को कहा उन्होंने कहा कि अगर एमओयू साईन हुआ है तो कहां है 6 लाख 19 हजार करोड़ का निवेश, कहां है वो लगने वाले उद्योग. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार इस कदर फैला है कि सरकार के नेता ही नहीं बल्कि अधिकारी भी करोड़ रुपये की रिश्वत खुलेआम ले रहे हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP