फतेहाबाद: हरियाणा में धांगड गांव फतेहाबाद में फोरलेन पर बने रेस्ट हाउस एरिया में मंगलवार दोपहर को सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (army helicopter emergency landing in fatehabad) करवाई गई. रेस्ट हाउस एरिया में सेना के हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद काफी संख्या में लोग वहां पर पहुंच गए और वीडियो बनानी शुरू कर दी. करीब 20 मिनट तक हेलीकॉप्टर रेस्ट हाउस एरिया में (army helicopter in Fatehabad) खड़ा रहा.
हालांकि इस दौरान किसी को भी हेलीकॉप्टर के पास नहीं जाने दिया गया. सूचना मिलने पर पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें मौके पर पहुंची लेकिन सेना के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से मना कर दिया. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आई थी और इसी कारण उसे फोर लाइन पर बने रेस्ट हाउस (Emergency landing of army helicopter) एरिया में लैंड करवाया गया.
यहां पर तकनीकी खराबी को ठीक करने के बाद दोबारा हेलीकॉप्टर ने अपने गन्तव्य की तरफ उड़ान भर ली. हेलीकॉप्टर में सेना के तीन अधिकारी मौजूद थे. यह भी बताया जा रहा है कि सेना का हेलीकॉप्टर सिरसा से दिल्ली की तरफ जा रहा था.