फतेहाबाद: मंगलवार को भूना इलाके में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला पहुंचे. जहां अजय चौटाला का कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. इस दौरान अजय चौटाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए राइट टू रिकॉल के सवाल पर भी अपनी बात रखी.
अजय चौटाला ने कहा कि वह राइट टू रिकॉल का समर्थन करते हैं. अगर कोई जनता का चुनाव हुआ प्रतिनिधि अपने काम पर खरा नहीं उतरता तो जनता को हक होना चाहिए कि वह उसे उसके पद से हटा सके. अजय चौटाला ने राइट टू रिकॉल विधानसभा में कोई बात भी लागू होने की बात पर सहमति जाहिर की.
अजय चौटाला ने कहा कि राइट टू रिकॉल सब जगह पर लागू होना चाहिए. बरोदा उपचुनाव को लेकर भी अजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में जेजेपी और बीजेपी की सरकार मिलकर काम कर रही है और उम्मीदवार भी दोनो पार्टियों का सांझा होगा. शराब घोटाले को लेकर भी अनिल विज के बयान पर अजय चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला और बीजेपी सरकार मिलकर घोटाले बाजों को जेल में डालने का काम कर रही है.
क्या होता है राइट टू रिकॉल?
राइट टू रिकॉल बिल का मतलब है कि जनता जो वोट डालती है अब तक उसे सिर्फ अपने जनप्रतिनिधि चुनने का मौका होता है. उसके पास किसी जनप्रतिनिधि को वापस से बाहर करने का मौका नहीं होता है. इस बिल से उन्हें यह अधिकार मिल जाएगा कि वह अपने जनप्रतिनिधि को उसके टर्म पूरा करने से पहले ही वापस बुला सकती है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में प्लास्टिक वेस्ट से 83 सड़कों को अपग्रेड करेगी सरकार