फतेहाबाद: जिले में शुक्रवार को ऐलनाबाद के विधायक और इनेलो नेता अभय चौटाला कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे. अभय चौटाला ने जाट धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और संगठन को मजबूत करने का पाठ पढ़ाया.
सीएम खट्टर और विज के बीच जारी तनातनी पर ली चुटकी
अभय चौटाला ने अनिल विज और मुख्यमंत्री के बीच चल रही तनातनी को लेकर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र काफी बड़ा होता है, हर मंत्री अपने विभाग में अपनी चलाने लगे तो उस से काम नहीं चलता.
अभय चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल कमजोर मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि अगर मेरे जैसा मुख्यमंत्री होता तो शाम को ही बता देता मुख्यमंत्री क्या होता है. बता दें कि हरियाणा पुलिस के अफसरों के तबादलों को लेकर सरकार में गृह मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बीच तनातनी चल रही है.
दादा ने आशीर्वाद दे दिया- अभय
अभय चौटाला ने जेजेपी पर राम कुमार गौतम के मामले में कटाक्ष करते हुए कहा कि जिसे दादा माना था, उस दादा ने आशीर्वाद दे दिया है. आने वाले समय में हालात ये हो चले हैं कि 8 विधायकों के साथ-साथ उनकी भाभी भी जेजेपी का साथ छोड़ सकती है.
अभय चौटाला ने कहा कि पिछले विधानसभा सेशन के दौरान भी उन्होंने सरकार की जमकर तस्सली करवाई थी, इस बार भी 10 जनवरी को होने वाले विधानसभा शासन में वो सरकार की तसल्ली करवा देंगे. अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा के अंदर वो देख लेंगे बाहर कि संगठन को मजबूत करने का काम कार्यकर्ता करें.
बीजेपी लोगों का लड़ाने का काम कर रही है- अभय
नागरिक संशोधन बिल पर बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर भी अभय चौटाला ने कटाक्ष किया. अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी पहले इस प्रकार के कानून लाकर लोगों को लड़ाने का काम करती है और उसके बाद नए सिरे से अभियान चलाती है. बीजेपी के पास इसके अलावा कोई काम नहीं है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने मांगी दुर्गा शक्ति पुलिस से मदद, 27 मिनट देरी से पहुंची टीम